हिमाचल प्रदेश में जल्द जारी हो सकती है BJP की लिस्ट.
नई दिल्ली. भारतीय जनता पार्टी (BJP) की बीजेपी केन्द्रीय चुनाव समिति की मीटिंग 18 अक्टूबर को हो सकती है. सूत्रों के मुताबिक हिमाचल प्रदेश के विधानसभा के चुनाव के लिए बीजेपी अपनी पहली लिस्ट अगले कुछ दिनों में कभी भी जारी कर सकती है. बीजेपी ने पहले से ही हिमाचल प्रदेश में अपनी सरकार फिर के बनाने के लिए चुनावी तैयारियों को करीब-करीब अंतिम रूप दे दिया है. अमित शाह ने शनिवार को हिमाचल प्रदेश के विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी के एक कैंपेन सॉन्ग को भी लॉन्च किया है.
अमित शाह की शनिवार को हिमाचल प्रदेश के सिरमौर में हुई रैली के बाद राज्य बीजेपी की कोर कमेटी की एक बैठक रखी गई थी. बाद इस बैठक को टाल दिया गया. अब बीजेपी की केन्द्रीय चुनाव समिति की मीटिंग 18 अक्टूबर को रखी गई है. जिसमें राज्य के वरिष्ठ नेताओं के परामर्श से विधानसभा के चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नामों को अंतिम रूप दिया जा सकता है. अमित शाह ने अपनी रैली में कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा था कि उसका काम केवल लोगों के बीच झगड़ा पैदा करना और आग लगाना है.
एक तरफ जहां भाजपा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के नेतृत्व में अपना चुनाव अभियान जोर-शोर से शुरू कर दिया है. वहीं दूसरी ओर कांग्रेस अभी भी लगभग 20 सीटों पर उम्मीदवारों को अंतिम रूप देने के लिए जूझ रही है. जहां उम्मीदवारों के नाम को लेकर कांग्रेस पार्टी में आम सहमति नहीं बन पा रही है. हालांकि कांग्रेस की चुनाव समिति ने लगभग 45 उम्मीदवारों के नाम को करीब-करीब अपनी मंजूरी दे दी है. लेकिन उनकी आधिकारिक सूची अभी जारी नहीं हुई है. 68 में से लगभग 20 सीटों पर कांग्रेस के उम्मीदवारों को लेकर पार्टी के भीतर मतभेद हैं. क्योंकि इन सीटों पर दो या दो से अधिक उम्मीदवारों के नामों वाले पैनल बनाए गए हैं.