शिमला. हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग जारी है. सुबह दस बजे तक करीब 5 फीसदी वोटिंग हुई है. सुबह ही वोटिंग सेंटर पर कतारें देखने को मिली हैं. प्रदेश के कई दिग्गज नेता भी दस बजे तक वोट डाल चुके हैं. बता दें कि हिमाचल में 68 विधानसभा सीटों के लिए वोट डाले जा रहे हैं.
जानकारी के अनुसार, सुबह नौ बजे तक 4.5 फीसदी वोटिंग हो चुकी थी. शिमला जिले के चौपाल में सुबह नौ बजे तक 3 फीसदी, ठियोग 6.9, कसुम्पटी 4.4, शिमला (शहरी) 6.3, शिमला (ग्रामीण) 2, जुब्बल कोटखाई 6.5, रामपुर 6.7 और रोहड़ू में 6.3 फीसदी मतदान हुआ है. शिमला जिले में सुबह नौ बजे तक कुल 5.26 फीसदी मतदान हुआ है.
कई दिग्गजों ने डाला वोटसीएम जयराम ठाकुर ने मंडी जिले के सिराज में अपने गृहक्षेत्र में परिवार के साथ वोट डाला है. इस दौरान उनकी बेटियां और पत्नी साथ रहीं. इसके अलावा, मंडी सदर से अनिल शर्मा, द्रंग से कौल सिंह, नाहन से भाजपा के राजीव बिंदल ने वोट डाला. इसके अलावा, ऊना के हरौली से कांग्रेस प्रत्य़ाशी मुकेश अग्निहोत्री ने अपने परिवार के साथ वोट डाला है. बता दें कि हिमाचल में बीते विधानसभा चुनाव में 75 फीसदी वोटिंग हुई थी. इस बार उम्मीद है कि बीते चुनाव का रिकॉर्ड टूटेगा.
हमीरपुर के नादौन विधानसभा क्षेत्र के पखरोल मतदान केंद्र में ईवीएम मशीन खराब हुई है औऱ यहां पर करीब 40 मिनट से वोटिंग रुकी हुई है. काफी संख्या में मतदाता इंतजार कर रहे हैं. फिलहाल इस मतदान केंद्र पर करीब 107 मतदाता वोट दे चुके हैं. यहां मौजूद अधिकारी ने बताया कि वीवीपैट मशीन में तकनीकी खराबी आने की वजह से वोटिंग रोकनी पड़ी है.
सोलन के नालागढ़ सीट पर 09 बजे तक 5.91 प्रतिशत मतदान. हुआ है. निर्वाचन अधिकारी दून एवं अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी बीबीएनडीए नरेंद्र आहलूवालिया ने बताया कि 52-दून विधानसभा क्षेत्र के 71,563 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे. नौ बजे तक7.09 प्रतिशत लोगों ने अपना वोट कास्ट किया है.