हिमाचल चुनावः कांग्रेस ने National सेक्रेटरी किए तैनात,करेंगे ये काम

इलेक्शन से पहले हर जिले में पार्टी की मजबूती का करेंगे काम

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) की होम स्टेट हिमाचल में होने वाले विधानसभा चुनाव जितने चैलेंजिंग बीजेपी के लिए हैं,उतने ही कांग्रेस के लिए। बीजेपी हिमाचल के पॉलिटिकल इतिहास को री-राइट कर सत्ता में रिपीट मारना चाहती है तो कांग्रेस अपनी बारी के हिसाब से चली आ रही परंपरा को अपने नाम करना चाहती है। अब इस बीच बीजेपी (BJP) ने चुनाव से पहले पीएम मोदी तक के कार्यक्रम स्टेट में तय कर दिए हैं,नड्डा के दौरे भी चल रहे हैं। कांग्रेस ने भी अपनी एक्टिविटी के तहत एआईसीसी सेक्रेटरी तैनात किए हैं जो इलेक्शन से पहले हर जिले में पार्टी की मजबूती का काम करेंगे। इसी तरह जून माह में कांग्रेस (Congress) पार्टी शिमला (Shimla) में एक बैठक का भी आयोजन करने की प्लानिंग कर रही है।

दिल्ली-NCR में तेज हवा संग जोरदार बारिश: कई जगह उखड़े पेड़, फ्लाइट्स पर भी असर

बताया जा रहा है कि पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) की निगरानी में 12 नेशनल सेक्रेटरी हिमाचल में अपॉइंट किए गए हैं। ये सभी इलेक्शन से पहले हर जिले में कांग्रेस की स्थिति को मजबूत करने का काम करेंगे। इसमें रोहित चौधरी, धीरज गुर्जर, दीपिका पांडे, चंदन यादव, राजेश तिवारी, प्रदीप नारवल, विकास उपाध्याय, विजय सिंगला व चेतन चौहान शामिल हैं। ये लोग इस सप्ताह से अपना काम शुरू कर देंगे, इन सभी को राजस्थान में हुए चिंतन शिविर के बाद से टास्क दे दिए गए हैं। कहा जा रहा है कि इन सभी को (Himachal Election) हिमाचल चुनाव को लेकर जरूरी दिशा-निर्देश दे दिए गए हैं। उसी के अनुरूप इन्हें जमीनी और बूथ स्तर पर काम करने के लिए कहा गया है।