हिमाचल चुनावः कांग्रेस नेता कौल सिंह ने डाला वोट,बोले-इस बार रिवाज नहीं, ताज बदलेगा

मंडी. हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनावों को लेकर मतदान प्रक्रिया शुरू हो गई है. इसके तहत वरिष्ठ नेताओं द्वारा भी मतदान किया जा रहा है. मंडी जिला के विधानसभा क्षेत्र द्रंग से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व स्वास्थ्य मंत्री कौल सिंह ठाकुर द्वारा अपने परिवार सहित पोलिंग स्टेशन छिपणू में मतदान किया. इस दौरान कौल सिंह ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में रिवाज नहीं ताज बदलने जा रहा है और कांग्रेस एक बार फिर सत्ता में वापसी करने जा रही है.

1977 से 2022 तक कौल सिंह ठाकुर सिर्फ दो बार द्रंग विधानसभा सीट से चुनाव हारे हैं. 2017 विधानसभा चुनाव में उन्हें जवाहर ठाकुर ने हराया था, लेकिन इस बार द्रंग से भाजपा ने सीटिंग विधायक का टिकट काटकर पूर्ण चंद को टिकट दिया है. हालांकि, अब इस बार वो अपनी गढ़ में हर हाल में जीत दर्ज करना चाहेंगे.

कौल सिंह ने 1973 और 1977 के बीच मंडी सदर पंचायत समिति के अध्यक्ष के रूप में काम किया, जिसके बाद वे पहली बार राज्य विधान सभा के लिए चुने गए.वह राज्य योजना बोर्ड (कैबिनेट रैंक के साथ) के उपाध्यक्ष बने रहे, और उनके पास स्वास्थ्य और संसदीय मामलों के स्वतंत्र प्रभार थे. 1985-90 के बीच, उन्हें विधानसभा अध्यक्ष नियुक्त किया गया.

1979 में कांग्रेस के सक्रिय सदस्य बनने से पहले कौल सिंह कांग्रेस फॉर डेमोक्रेसी और फिर जनता पार्टी में शामिल हुए थे. वह लगातार दो बार एचपीसीसी अध्यक्ष बने, और स्वास्थ्य और परिवार कल्याण, सिंचाई और सार्वजनिक स्वास्थ्य, कानून और न्याय, शहरी विकास और संसदीय मामलों सहित कई महत्वपूर्ण विभागों को संभाला. इस निर्वाचन क्षेत्र में भाजपा के वोट बंटने की संभावना को देखते हुए कौल सिंह के नौवीं बार विधायक बनने की उम्मीद जताई जा रही है.