हिमाचल चुनावः कांग्रेस ने जारी की प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट, किन्नौर सीट पर फंसा पेच

17 सीटों के लिए कांग्रेस ने अपने प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है. अब केवल पांच सीटों पर पेच फंसा है.

17 सीटों के लिए कांग्रेस ने अपने प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है. अब केवल पांच सीटों पर पेच फंसा है.

शिमला. हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपनी दूसरी लिस्ट जारी की है. 17 सीटों के लिए कांग्रेस ने अपने प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है. अब केवल पांच सीटों पर पेच फंसा है. कांग्रेस ने गुरुवार देर रात 17 और प्रत्याशी तय किए औऱ नामों का ऐलान कर दिया. कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव कमेटी के प्रभारी एवं पार्टी महासचिव मुकुल वासनिक की ओर से प्रत्याशियों की सूची जारी की.

सूची के अनुसार, शिमला शहर से पूर्व उपमहापौर हरीश जनारथा, भरमौर से पूर्व मंत्री ठाकुर सिंह भरमौरी, कांगड़ा से पूर्व विधायक सुरेंद्र काकू, जोगिंद्रनगर से सुरेंद्रपाल ठाकुर, बिलासपुर से बंबर ठाकुर को प्रत्याशी बनाया है. इंदौरा से मलेंद्र राजन, देहरा से डॉ. राजेश शर्मा, सुलह से जगदीश सिपहिया, आनी से बंसीलाल कौशल, करसोग से महेश राज, नाचन से नरेश कुमार, धर्मपुर से चंद्रशेखर, सरकाघाट से पवन कुमार, चिंतपूर्णी से सुदर्शन सिंह बबलू, गगरेट से चैतन्य ठाकुर, कुटलैहड़ से देवेंद्र कुमार भुट्टो, नालागढ़ से हरदीप बावा चुनाव लड़ेंगे. सरकाघाट से यदोपति को टिकट नहीं मिल पाया है.

पार्टी ने नौ सीटों गगरेट, चिंतपूर्णी, इंदौरा, सुलह, आनी, करसोग, नाचन, सरकाघाट और कुटलैहड़ से नए चेहरे उतारे हैं. भरमौर, कांगड़ा, जोगिंद्रनगर और बिलासपुर से चार पूर्व विधायकों को फिर मैदान में उतारा गया है. चार पुराने प्रत्याशियों पर फिर दाव खेला है. दूसरी सूची में एक पूर्व मंत्री और दो पूर्व विधायकों के टिकट काट दिए गए हैं. पूर्व मंत्री कुलदीप कुमार, पूर्व विधायक जगजीवन पाल व राकेश कालिया पर इस बार कांग्रेस ने भरोसा नहीं जताया. तीन महिलाओं को भी टिकट दिया है.

किन्नौर पर फंसा पेच

हमीरपुर, पांवटा साहिब, मनाली, किन्नौर और जयसिंहपुर सीट से कांग्रेस अभी प्रत्याशी तय नहीं कर सकी है. सबसे अहम है किन्नौर सीट. यहां से युवा कांग्रेस नेता निगम भंडारी टिकट चाह रहे हैं. पहले तो मौजूदा विधायक जगत सिंह नेगी का टिकट तय हो गया था, लेकिन बाद में भंडारी ने राहुल गांधी से मुलाकात की तो टिकट होल्ड कर दिया गया. अब यहां पर पेच फंसा हुआ है. मनाली सीट पर भी कांग्रेस को प्रत्याशी तलाशने में मेहनत करनी पड़ रही है.