शिमला. हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के टिकटों के आवंटन को लेकर कांग्रेस का मंथन जारी है. शुक्रवार को दिल्ली में कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की 5 घंटे तक बैठक चली. इस दौरान काफी गहमागहमी देखने को मिली. हालांकि, अब कुछ सीटों पर पेंच फंसा हुआ है.
जानकारी के अनुसार, मीटिंग में 22 सीटों पर मंथन हुआ है और इनमें से 5 सीटों पर ही सिंगल नाम भेजने पर सहमति बन पाई है. 17 सीटों पर पैनल बनाया गया है और उस पर केंद्रीय चुनाव समिति अंतिम निर्णय लेगी. सूत्रों के अनुसार, मंडी सदर सीट से चंपा ठाकुर का सिंगल नाम भेजा गया है. इसके अलावा, नूरपुर से अजय महाजन और बंजार से खिमी राम शर्मा का सिंगल नाम प्रस्तावित किया गया है.
अहम बात है कि शिमला जिला के चौपाल से रजनीश किमटा, मंडी के धर्मपुर से डॉ. पन्ना लाल के टिकट करीब-करीब तय हैं. शिमला शहरी सीट पर 4 नाम, जिनमें हरीश जनारथा, नरेश चौहान, महेश्वर चौहान, यशवंत छाजटा शामिल हैं. शिमला सीट के लिए 10 नामों पर चर्चा हुई है. वहीं, ठियोग से कुलदीप राठौर और भाजपा छोड़ कांग्रेस में शामिल हुई इंदू वर्मा के नाम पर मंथन हुआ है. हालांकि, यहां से किसे टिकट मिलेगा, यह अगली मीटिंग में तय होगा. सरकाघाट सीट से यदुपति ठाकुर, पूर्व विधायक रंगीला राम राव और पवन का नाम पैनल में है.
सूत्रों के अनुसार, मीटिंग के दौरान कुछ सीटों पर नेताओं में बहसबाजी भी हुई है और विवाद बढ़ता देख मुकुल वासनिक को बुलाना पड़ा था. बताया जा रहा है कि 10 अक्तूबर को केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हो सकती है.
मौजूदा विधायकों के टिकट तय
उधर, कांग्रे के मौजूदा विधायकों को टिकट मिलना तय है. इनमें डलहौजी से आशा कुमारी, हरौली से मुकेश अग्निहोत्री, नादौन से सुखविंद्र सिंह सुक्खू, सोलन से कर्नल (रि) धनी राम शांडिल, शिलाई से हर्षवर्धन चौहान, नैना देवी से राम लाल ठाकुर, सुजानपुर से राजेंद्र राणा, रोहड़ू से मोहन लाल ब्राक्टा, बड़सर इंद्र दत्त लखनपाल, ऊना सदर से सतपाल सिंह रायजादा, रेणुका से विनय कुमार, किन्नौर से जगत सिंह नेगी, कोटखाई से रोहित ठाकुर, रामपुर से नंदलाल, कुसुमपट्टी से अनिरुद्ध सिंह, पालमपुर से आशीष बुटेल, कुल्लू से सुंदर सिंह ठाकुर, शिमला ग्रामीण सीट से विक्रमादित्य सिंह, और फतेहपुर सीट से भवानी सिंह पठानिया शामिल हैं. ये सभी मौजूदा समय में विधायक हैं.
इनके नाम भी तय हुए
द्रंग से कौल सिंह के नाम को लेकर काफी चर्चाएं थी कि उनका टिकट कट सकता है. लेकिन, अब सामने आ रहा है कि द्रंग से कौल सिंह ठाकुर, ज्वाली से चंद्र कुमार, बल्ह से प्रकाश चौधरी, झंडुता से विवेक कुमार, सुंदरनगर से सोहन लाल, चंबा से नीरज नैयर, घुमारवीं से राजेश धर्माणी, भटियात के कुलदीप पठानिया, , नाहन से अजय सोलंकी, पच्छाद से दयाल प्यारी, कसौली से विनोद सुल्तानपुरी, दून से रामकुमार, पांवटा साहिब से करनेश जंग, नगरोटा से रघुवीर सिंह बाली, मनाली से भुवनेश्वर गौड़ के टिकट लगभग तय हो चुके हैं.
सोनिया से मिलेंगे कांग्रेसी
ऐसे में अब कांग्रेस आलाकमान पैनल में दिए गए नामों के अलावा सभी सर्वे की रिपोर्ट के आधार पर अंतिम फैसला लेगा. वहीं, केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक से पहले कुछ नेताओं ने सोनिया गांधी से मिलने का समय मांगा है. टिकटों को लेकर मनमानी के खिलाफ ये सभी सोनिया गांधी से बात करेंगे. कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष प्रतिभा सिंह, नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री, पूर्व मंत्री चंद्र कुमार और ठाकुर सिंह भरमौरी सोनिया गांधी से बात कर सकते हैं