शिमला. हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनावों की आहट के बीच नेताओं के दल-बदल का दौर जारी है. अब कांगड़ा के पूर्व विधायक सुरेंद्र काकू ने घर वापसी की है. उन्होंने दिल्ली में भाजपा को अलविदा कहते हुए कांग्रेस का दामन थाम लिया है. वह कांग्रेसी ही थे, लेकिन साल 2019 में कांग्रेस को छोड़ भाजपा में चले गए थे. लेकिन अब चुनावों से ठीक पहले अपने घर लौट गए हैं.
जानकारी के अनुसार, सोमवार को दिल्ली में उन्होंने सूबे के तमाम नेताओं के साथ मिलकर कांग्रेस का पटका पहना. दरअसल, बीते दिनों भाजपा में शामिल हुए विधायक पवन काजल के चलते काकू ने कांग्रेस छोड़ी थी. अब पवन काजल के भाजपा में शामिल होने पर सुरेंद्र काकू ने घर वापसी कर ली है. काकू कांगड़ा सीट से कांग्रेस टिकट के दावेदार हैं.
काकू साल 2003 में कांग्रेस से विधायक थे. लेकिन 29 अप्रैल 2019 को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की मौजूदगी में वह भाजपा में शामिल हुये थे. काजल के भाजपा में आ जाने से अब सुरेंद्र काकू में आक्रोश था. पूर्व विधायक सुरेंद्र काकू पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह के खास थे.