मंडी. हिमाचल प्रदेश में आने वाले विधानसभा के चुनावों में आम आदमी पार्टी व कांग्रेस प्रदेश के लोगों को विभिन्न प्रकार की गारंटियां देने में लगी है, लेकिन प्रदेश की जनता इन पार्टियों के प्रलोभन में नहीं आने वाली है. यह बात गुरुवार को सर्किट हाउस मंडी में पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत के दौरान प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर ने कही. उन्होंने गारंटियां देने के सवाल के जवाब मे कहा कि आप का प्रदेश में कोई अस्तित्व नहीं है और कांग्रेस की अपनी गारंटी ही नहीं है तो ऐसे में प्रदेश की जनता उनकी गारंटियों पर कोई गौर करने वाली नहीं है.
उन्होंने कहा कि प्रदेश के लोग न तो विरोधी दलों की बातों को सुन रहे हैं और न ही उनकी किसी बात को मान रहे हैं. उन्होंने उम्मीद जताई कि हिमाचल प्रदेश में विकास के दम पर आने वाले समय में भाजपा की सरकार एक बार फिर से प्रदेश में बनेगी. वहीं उन्होंने कहा कि कुछ मुद्दों को लेकर विरोधी दल राजनीति करने की कोशिश कर रहे हैं जो कि सही नहीं है. उन्होंने मंडी के रहने वाले सीबीआई के अधिवक्ता की संदिग्ध मौत की जांच करने की बात भी कही. इसके उपरांत सीएम जयराम ठाकुर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के साथ मंडी जिला के धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न विकास कार्यक्रमों के उद्घाटन शिलान्यास के लिए रवाना हो गए.
आम आदमी पार्टी हिमाचल प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनावों के चलते काफी सक्रिय हो गई है और आप के बड़े नेता हिमाचल में आकर लगातार यहां के लोगों को विकास कार्यों की गारंटियां दे रहे हैं. इसी कड़ी में आने वाली 9 सितंबर को मंडी में प्रदेश की जनता को पांचवी गारंटी देने के लिए पंजाब के सीएम भगवंत मान और दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया आ रहे हैं. मंडी में पत्रकार वार्ता के दौरान आप प्रदेश प्रवक्ता पंकज पंडित ने यह जानकारी दी.