रिकॉन्गपिओ. हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव में भाजपा की हार के बाद अब पार्टी नेताओं की बौखलाहट और निऱाशा सामने आ रही है. जयराम सरकार में प्रदेश वन विकास निगम उपाध्यक्ष रहे और किन्नौर विधानसभा सीट से प्रत्याशी सूरत नेगी ने विधानसभा चुनाव में भाजपा की हार के लिए बागियों को कारण बताया है. नेगी ने अपनी हार के लिए उनके खिलाफ लड़ने वाले बागी प्रत्याशी तेजवंत सिंह को जिम्मेदार ठहराया और कहा कि जिला में पार्टी के कैडर में उन्होंने दुष्प्रचार किया.
रिकांगपिओ में प्रेस वार्ता में सोमवार को भाजपा प्रत्याशी सूरत नेगी कांग्रेस से ज़्यादा भाजपा से बागी नेता तेजवंत सिंह नेगी पर हमलावर दिखे. उन्होंने तेजवंत सिंह पर विधायक रहते हुए भी किन्नौर में विकास नहीं करने क़ा आरोप लगाया. सूरत नेगी ने प्रेसवार्ता में किसी व्यक्ति क़ा नाम न लेते हुए कहा कि कि यहां पर एक उम्मीदवार को एड्स जैसी ग़भीर बीमारी है, लेकिन हमने फिर भी दुष्प्रचार नहीं किया. अब नेगी के बयान का वीडियो सामने आने पर लोगों ने नाराज़गी जताई है.