हिमाचल चुनावः BJP में 70 साल से ऊपर वालों के कटेंगे टिकट, फिर भी मिला तो नहीं बनेंगे मंत्री!

मंडी. देश भर में संगठन को मजबूत करने के लिए आए दिन भारतीय जनता पार्टी नए-नए निर्णय ले रही है. ऐसे में अब एक ऐसे निर्णय को लेकर इन दिनों चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है, जिससे 70 साल से अधिक आयु वाले नेताओं की धुकधुकी भी बढ़ गई है. चर्चा है कि भाजपा 70 साल से अधिक आयु वालों को टिकट न देने का मन बना चुकी है.

पार्टी के अधिकारिक सूत्र इस पर अपनी मोहर भी लगा रहे हैं, लेकिन पार्टी के नेता खुले तौर पर अभी इस पर कुछ भी कहने से बच रहे हैं. पार्टी को लगता है कि समय से पहले इसपर कुछ कहने से उन्हें नुकसान हो सकता है. ऐसे में पार्टी की रणनीति है कि चुनावों के समय सीधे तौर पर ऐसे नेताओं के टिकट काटकर किसी युवा को मौका दिया जाए.

न्यूज18 से बातचीत में सूत्र ने बताया कि पार्टी के पास अगर संबंधित विधानसभा सीट पर कोई और विकल्प नहीं बचा तो फिर 70 वर्ष से अधिक आयु वालों को टिकट दिया जा सकता है, लेकिन ऐसे लोग सिर्फ विधायक बनकर ही रह जाएंगे, उन्हें मंत्रीमंडल में स्थान नहीं मिलेगा.

दूसरे राज्यों में क्या है फार्मूला

हालही में यूपी, गोवा, मणिपुर और उत्तराखंड में पार्टी ने इसी फार्मूले पर काम किया था, जिसमें पार्टी सफल भी रही. इसके पीछे पार्टी का तर्क है कि युवाओं को आगे आने का मौका नहीं मिल रहा, जबकि पहले से जमे हुए नेता ही बार-बार चुनाव लड़ रहे हैं. यही कारण है कि पार्टी ने अब 70 वर्ष से अधिक आयु वालों को टिकट न देने का मन बना लिया है.

फार्मुला लागू हुआ तो इनका कट सकता है पत्ता

अगर ये फार्मूला हिमाचल प्रदेश के विधानसभा चुनावों में लागू होता है तो इसमें सबसे पहला नाम पूर्व सीएम प्रो. प्रेम कुमार धूमल का होगा, जिनकी आयु 78 वर्ष की हो चुकी है. वहीं, तेजतर्रार कैबिनेट मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर 73 वर्ष के हो चुके हैं. कैबिनेट मंत्री सुरेश भारद्वाज भी 70 वर्ष की आयु को पूरा कर चुके हैं. कैबिनेट रैंक का दर्जा लेने वाले विधायक रमेश ध्वाला 71 के, विधायक कर्नल इंद्र सिंह 78 के और पवन नैय्यर 70 वर्ष की आयु पूरी कर चके हैं. पूर्व मंत्री गुलाब सिंह ठाकुर 74 के जबकि पूर्व सांसद व विधायक महेश्वर सिंह 71 के हो चुके हैं. ऐसे में इन नेताओं के टिकट कट सकते हैं.