हिमाचल: आग लगने से पूरी दुकान जलकर हुई खाक, व्यापारी भी झुलसा; कबाड़ में भी भड़की आग

सुंदरनगर के करसोग और बिलासपुर में हुए हादसे, झुलसा व्यापारी आईजीएमसी में भर्ती

हिमाचल: आग लगने से पूरी दुकान जलकर हुई खाक, व्यापारी भी झुलसा; कबाड़ में भी भड़की आग

सुंदरनगर बिलासपुर। हिमाचल में गर्मियों का मौसम शुरू होते ही आग (Fire) की घटनाएं बढ़ने लगी हैं। ताजा मामले मंडी (Mandi) जिला के करसोग और बिलासपुर जिला से सामने आए हैं। सुंदरनगर के करसोग में एक दुकान में आग लग गई। इस आगजनी में व्यापारी भी बुरी तरह से झुलस (Scorched) गया। जिसे उपचार के लिए स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे आईजीएमसी (IGMC) रेफर कर दिया गया। इसी तरह से एक अन्य आग की घटना बिलासपुर जिला से सामने आई है। यहां कबाड़ में आग लग गई। जिसमें लाखों का नुकसान हुआ है।

पहला हादसा मंडी जिला के करसोग (Karsog) उपमंडल के तहत केलोधार बाजार में पेश आया। गुरुवार सुबह 11 बजे के करीब अचानक बाजार के बीचोंबीच एक दुकान (Shop) में आग लग गई, जिसमें दुकान मालिक भी झुलस गया। ये दुकान कृषि और बागवानी में प्रयोग होने वाली रासायनिक खाद और रासायनिक दवाईयों की थी। आग लगने से दुकान के अंदर भारी मात्रा में रखी गई फंगीसाइड व पेस्टीसाइड सहित खाद जलकर राख हो गई। दुकान हेम राज पुत्र विद्याधर गांव गरयाला ग्राम पंचायत मैंडी की बताई जा रही है। आगजनी से साथ लगती एक अन्य दुकान को भी नुकसान पहुंचा है।

स्थानीय ग्राम पंचायत के मुताबिक दुकान जलने से 15 से 20 लाख का नुकसान हुआ है। आगजनी की सूचना मिलते ही अग्निशमन की गाड़ी भी मौके के लिए रवाना हो गई, लेकिन काफी प्रयासों के बाद भी दुकान को राख होने से नहीं बचाया जा सका। यही नहीं स्थिति का जायजा लेने के लिए एसडीएम (SDM) सन्नी शर्मा भी स्पॉट पर पहुंचे और राजस्व विभाग के अधिकारियों को नुकसान का आकलन करने के आदेश जारी किए। इस दौरान एसडीएम ने पीड़ित परिवार को सरकार के नियमों के मुताबिक हर संभव सहायता उपलब्ध करवाने का भरोसा दिया है। इसके साथ फौरी तौर पर 10 हजार की सहायता राशि भी दी गई है।

कबाड़ की दुकान के साथ रखा गया कबाड़ जला

इसी तरह से बिलासपुर (Bilaspur) शहर में चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे पर स्थित कबाड़ की दुकान (Junk Shop) के साथ रखा गया कबाड़ जल गया। अचानक ही हुई इस आग की घटना की सूचना स्थानीय दुकानदारों ने अग्रिशमन केंद्र बिलासपुर को दी। जिसके चलते सूचना मिलने पर अग्रिशमन केंद्र की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्त के बाद आग को नियंत्रित किया। बताया जा रहा है कि यदि समय रहते आग को नियंत्रित नहीं किया जाता, तो आग रिहायशी मकानों को भी नुकसान पहुंचा सकती थी। लेकिन अग्रिशमन केंद्र कर्मियों द्वारा आग को नियंत्रित कर लिया गया है। वहींए नुकसान का आंकलन किया जा रहा है। उधर, आग की घटना की सूचना पुलिस को भी दी गई। पुलिस भी मौके पर पहुंची। अग्रिशमन केंद्र प्रभारी बिलासपुर दीवान ठाकुर ने बताया कि शहर में आग लगने की सूचना मिली थी। जिसके चलते केंद्र की टीम मौके पर पहुंची और आग को नियंत्रित किया।