शक्तिपीठ ज्वालामुखी मंदिर में बुधवार को श्राद्ध पक्ष में पंजाबी व बॉलीवुड गायक दलेर मेहंदी व गायक मीका सिंह परिवार सहित मां ज्वाला के दर्शन करने पहुंचे। पुजारी लव शर्मा ने उन्हें गर्भ गृह में विधिवत पूजा-अर्चना करवाकर दर्शन करवाए।

हिमाचल प्रदेश के शक्तिपीठ ज्वालामुखी मंदिर में बुधवार को श्राद्ध पक्ष में पंजाबी व बॉलीवुड गायक दलेर मेहंदी व गायक मीका सिंह परिवार सहित मां ज्वाला के दर्शन करने पहुंचे। पुजारी लव शर्मा ने उन्हें गर्भ गृह में विधिवत पूजा-अर्चना करवाकर दर्शन करवाए। सबसे पहले दलेर मेहंदी व मीका ने मुख्य ज्योति के दर्शन किए और माता को चुनरी भेंट की। उसके बाद कुंड में पूजा-अर्चना कर मां ज्वाला से सुख-शांति व समृद्धि की कामना की। इसके बाद दोनों भाइयों ने मोदी भवन में दर्शन किए और ज्वाला माता का इतिहास भी जाना।