हिमाचलः आधी रात को आग ने मचाया तांडव 22 झुग्गियां राख, कई पशु जिंदा जले

नालागढ़ में प्रवासी मजदूरों की झुग्गियां जल कर राख

हिमाचलः आधी रात को आग ने मचाया तांडव 22 झुग्गियां राख, कई पशु जिंदा जले

हिमाचल प्रदेश में आग लगने की घटनाएं लगातार सामने आ रही है। सोलन जिला के नालागढ़ में देर रात आग का तांडव हुआ है। यहां पर न्यू बस स्टैंड के समीप झुग्गियों में देर रात 2 : 40 बजे अचानक आग लग गई। आग की चपेट में आने से 22 झुग्गियां जलकर राख हो गईं। इस आग में एक प्रवासी व्यक्ति भी झुलकर घायल हो गया। वहीं कई पशु भी जिंदा जल गए। यह आग आग एक झुग्गी से भड़की और एक के बाद एक साथ लगती झुग्गियों में फैल गई।आ ग फैलती देखकर प्रवासी लोग अपनी जान बचाने के लिए भागे , लेकिन अपना सामान तक भी नहीं निकाल पाए, जिससे लाखों रूपए का नुक़सान हुआ।

इस आग में एक गाय, एक बकरी, एक भैंस का कटड़ा, व 12 मुर्ग़े झुलस कर मर गए। आगज़नी की घटना में लाखों का नुकसान हुआ है। आग लगने की सूचना मिलते ही फायर बिग्रेड नालागढ़ का पूरा स्टाफ़ अपनी 3 गाड़ियों के साथ मौक़े पर पहुंचा और आग पर कड़ी मशक़्क़त के बाद आग पर क़ाबू पाया। फायर बिग्रेड नालागढ़ ऑफ़िसर जयपाल ठाकुर ने बताया कि देर रात 2 बजकर 40 मिनट पर सूचना मिली और तुरंत एक गाड़ी मौक़े के लिए रवाना हुई। तहसीलदार नालागढ़ ऋषभ शर्मा ने मौक़े का जायज़ा लेते हुए कहा कि इन झुग्गियों में 150 के क़रीब प्रवासी कामगार रहते थे, जिन्हें रहने की व्यवस्था व खाने का सामान उपलब्ध करवाया जा रहा है। हर संभव मदद की जा रही है। दमकल स्टाफ़ मौक़े पर पहुंचा और आग पर क़ाबू पाया। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।