शिमला. हिमाचल प्रदेश में अभी सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू को कार्यभार संभाले हुए 24 घंटे का ही समय हुआ है और अब विपक्षी दल ने अपने बदलने की भावना से काम करने का आरोप लगाया है. सूबे के पूर्व सीएम जयराम ठाकुर ने सरकार के बीते 24 घंटे में लिए गए फैसलों पर प्रतिक्रिया दी और बदले की भावना से काम करने का आरोप लगाया.
पूर्व सीएम जयराम ठाकुर ने अपने ट्वीटर हैंडल पर लिखा, ‘हमने पाँच साल बिना किसी भेदभाव के जनता की सेवा की,कभी बदले की भावना से प्रदेश में कोई काम नहीं किया’. जयराम ठाकुर ने कहा, ‘’बदले की भावना के साथ काम की शुरुआत अच्छी नहीं है’’.
पूर्व सीएम जयराम ठाकुर ने एक के बाद एक तीन ट्ववीट किए और कहा कि कांग्रेस ने अपना रिवाज जारी रखते हुए हमारी सरकार के फैसलों को रोकने और पलटने का काम शुरू कर दिया, जबकि अभी तो मंत्रिमंडल का भी गठन नहीं हुआ, लेकिन बदले की भावना के साथ काम करने की शुरूआत हो गई. हमने कांग्रेस सरकार के किसी फैसले को नहीं पलटा. कोई विकास कार्य नहीं रोका,मगर अफसोस कि कांग्रेस सरकार ने बदले की भावना के साथ काम करना शुरू कर दिया है. स्कूल, कॉलेज, अस्पताल, पुलिस स्टेशन, पुल, सड़क, पेयजल योजना, इन सब कामों को लटकाने, अटकाने और भटकाने का काम शुरू हो गया है जिसके लिए जनता इन्हें कभी माफ़ नहीं करेगी.
पूर्व सीएम जयराम ठाकुर ने एक के बाद एक तीन ट्ववीट किए.
सरकार ने क्या फैसले किए
सोमवार को सुक्खू ने सीएम का पदभार संभाला और विधायकों के साथ मीटिंग की. हालांकि, अभी कैबिनेट का गठन नहीं हुआ है, लेकिन सरकार ने जयराम राज में 8 माह में लिए गए फैसलों की समीक्षा के आदेश दिए. साथ ही जलशक्ति विभाग में छह माह में आवंटित टैंडरों पर भी रोक लगा दी है. साथ ही रिटायरमेंट के बाद एक्टेंशन पाने वालों को नौकरी से बर्खास्त कर दिया. इसके अलावा, सरकार ने निगम, बोर्ड और अन्य सरकारी भर्तियों की प्रक्रिया पर भी रोक लगाने के आदेश जारी किए हैं. इसके अलावा, अटल टनल में सोनिया गांधी के शिलान्यास की पट्ट्किा दोबारा लगाने के आदेश दिए गए हैं.