खेलो इंडिया नेशनल विंटर गेम्स में हिमाचल को पहला गोल्ड मेडल मिला।
स्नोशुज गेम में 400 मीटर रेस में हिमाचल के जिला बिलासपुर की निशा ने जीता गोल्ड मेडल।
जम्मू कश्मीर के गुलमर्ग में आयोजित खेलो इंडिया नेशनल विंटर्स गेम्स 2023 में हिमाचल को स्नोशुज गेम में गोल्ड मेडल मिला। हिमाचल प्रदेश के जिला बिलासपुर की निशा देवी शर्मा ने स्नोशुज गेम में 400 मीटर रेस में गोल्ड मेडल जीतकर हिमाचल की झोली में डाला। हिमाचल प्रदेश स्नोशूज एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष संतोष शर्मा एवं राज्य महासचिव सराज अख्तर ने गोल्ड मेडल विजेता निशा देवी शर्मा को बधाई दी है। निशा देवी शर्मा हिमाचल प्रदेश के जिला बिलासपुर के गांव मलयवार की निवासी है। खेलो इंडिया तीसरे नेशनल विंटर गेम्स में गोल्ड मेडल विजेता निशा देवी ने गोल्ड मेडल जीतने का श्रेय हिमाचल प्रदेश टीम के टीम मैनेजर एवं चीफ कोच इशान अख्तर एवं सहयोगी कोच चेतन शर्मा को दिया। हिमाचल प्रदेश स्नोशूज एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष संतोष शर्मा , राज्य महासचिव सराज अख्तर एवं बिलासपुर जिला स्नोशूज एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष रशील चंद एवं जिला उपाध्यक्ष हुक्म चंदेल ने कहा कि गोल्ड मेडल विजेता निशा देवी शर्मा का बिलासपुर पहुंचने पर भव्य स्वागत किया जाएगा एवं मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू एवं खेल मंत्री विक्रमादित्य सिंह से शिष्टाचार भेंट की जाएगी।