हिमाचल को अक्षय ऊर्जा में उत्कृष्ट कार्य के लिए मिले तीन पुरस्कार

हिमाचल सरकार को अक्षय ऊर्जा क्षेत्र के तहत उत्कृष्ट कार्य के लिए विभिन्न श्रेणियों में तीन पुरस्कार प्रदान किए गए हैं। ये पुरस्कार नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा राज्य मंत्री भंगवथकुम्बा ने कोची केरल में अक्षय ऊर्जा एंजेसियों के संघ के आठवें स्थापना दिवस पर दिए हैं। हिमऊर्जा के मुख्य कार्यकारी अधिकारी राहुल कुमार ने केरल में अक्षय ऊर्जा में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए विभिन्न तीन श्रेणियों में पुरस्कार प्राप्त किए हैं।

उन्होंने बताया कि देश में 31 मार्च तक सौर गली रोशनियों के अधिकतम स्थापना के लिए राज्य को दूसरा पुरस्कार मिला है। इसी तरह देश में लघु जल विद्युत परियोजनाओं की स्थापना के लिए भी सेकिंड प्राईज मिला है। इसके अलावा वर्ष 2021-22 के लिए अधिकतम जल विद्युत परियोजनाएं स्थापित करने के लिए उत्कृष्ट पुरस्कार प्रदान किया गया गया है।

इस अवसर पर केरल सरकार के बिजली मंत्री, सचिव, नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय, भारत सरकार, प्रधान सचिव विद्युत, केरल तथा राज्यों के अक्षय ऊर्जा एंजेंसियों के सदस्य भी उपस्थित रहे।