महाराजा अग्रसेन विश्वविद्यालय में पढ़ाई कर रहा था छात्र
बद्दी। हिमाचल प्रदेश के औद्योगिक क्षेत्र बीबीएन में एक छात्र ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। यह छात्र हरियाणा का रहने वाला था और महाराजा अग्रसेन विश्वविद्यालय कालूझिंडा में कंप्यूटर साइंस का छात्र था। पुलिस का कहना है कि छात्र के दोस्तों ने बताया कि उसने शेयर मार्केट में पैसे लगाए थे और इसी के चलते वह काफी दिनों से परेशान था।
जानकारी के अनुसार जयदीप गांव व डाकघर सीसवाल, तहसील अदमपुर, जिला हिसार (हरियाणा) महाराजा अग्रसेन विश्वविद्यालय कालूझिंडा में पढ़ाई कर रहा था और हॉस्टल में रहता था। उसका रूममेट जब अपना कुछ सामान लेने हॉस्टल के कमरे में आया तो कमरा अंदर से बंद था। काफी देर खटखटाने के बाद भी जब दरवाजा नहीं खोला तो उसने हॉस्टल वार्डन को इसके बारे में सूचित किया। इसके बाद वार्डन और विश्वविद्यालय के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर जब दरवाजा तोड़ा तो जयदीप फंदे से लटक रहा था। इसके बाद छात्र को स्थानीय अस्पताल नानकपुर हेल्थकेयर सेंटर पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बरोटीवाला थाना प्रभारी रूपलाल ने बताया कि जयदीप के दोस्तों के अनुसार उसने शेयर मार्केट में करीब 15 लाख रुपये लगाए थे। इसी वजह से कुछ दिन से परेशान चल रहा था। डीएसपी बद्दी नवदीप सिंह ने मामले की पुष्टि की है।