हिमाचल: दो सौ से ज्यादा बेड वाले अस्पतालों को मिलेंगी नई एंबुलेंस

स्वास्थ्य सचिव अमिताभ अवस्थी ने बताया कि जिन अस्पतालों में एंबुलेंस नहीं हैं, वहां एक एंबुलेंस उपलब्ध कराई जाएगी। 200 से ज्यादा बेड क्षमता वाले अस्पतालों में अतिरिक्त एंबुलेंस देने का फैसला लिया गया है।

हिमाचल प्रदेश में 200 बेड से ज्यादा क्षमता वाले अस्पतालों को प्रदेश सरकार अतिरिक्त एंबुलेंस उपलब्ध करवाएगी। स्वास्थ्य विभाग के बेड़े में 50 और नई एंबुलेंस जुड़ रही हैं। ये चुनिंदा अस्पतालों में भेजी जाएंगी। सरकार एक अप्रैल से तीन बड़ी योजनाएं शुरू करने जा रही है। इसमें टांडा में डायलिसिस मशीनें, मरीजों के निशुल्क 233 टेस्ट और अब इन दोनों योजनाओं के साथ एंबुलेंस सुविधा को भी जोड़ा गया है।

वर्तमान में स्वास्थ्य विभाग के पास 200 के करीब 108 एंबुलेंस, 130 के करीब 102 एंबुलेंस हैं। इनमें पांच से छह एंबुलेंस मेडिकल कॉलेज में लोगों की सुविधा के लिए लगाई गई हैं, जबकि अन्य अस्पतालों को एक-एक एंबुलेंस दी गई है। 108 एंबुलेंस मेडिकल कॉलेज और ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर (बीएमओ) के अधीन है। 

लोगों को समय पर एंबुलेंस सुविधा उपलब्ध नहीं हो रही थी, ऐसे में सरकार ने एनएचएम के माध्यम से 50 और एंबुलेंस खरीदने का फैसला लिया था। यह एंबुलेंस आनी शुरू हो गई है। सरकार की योजना के मुताबिक 15 मिनट के भीतर मरीज को अस्पताल पहुंचाया जाना है। 

उधर, स्वास्थ्य सचिव अमिताभ अवस्थी ने बताया कि जिन अस्पतालों में एंबुलेंस नहीं हैं, वहां एक एंबुलेंस उपलब्ध कराई जाएगी। 200 से ज्यादा बेड क्षमता वाले अस्पतालों में अतिरिक्त एंबुलेंस देने का फैसला लिया गया है। एक अप्रैल को हिमाचल में तीन बड़ी योजनाएं शुरू करने पर विचार चल रहा है।