हिमाचल: शिमला से धर्मशाला और मनाली के लिए एचआरटीसी वोल्वो सेवा शुरू

परिवहन मंत्री बिक्रम सिंह ने टूटीकंडी आईएसबीटी से शिमला धर्मशाला और शिमला मनाली रूट पर वोल्वो को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। परिवहन मंत्री ने बताया कि एचआरटीसी ने 22 नई हाई टेक वोल्वो की खरीद की है।

परिवहन मंत्री बिक्रम सिंह से वोल्वो को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया
परिवहन मंत्री बिक्रम सिंह से वोल्वो को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया

हिमाचल के प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों शिमला, मनाली और धर्मशाला को लग्जरी बस सेवा से जोड़ने के लिए एचआरटीसी ने मंगलवार से दो नई वोल्वो सेवा की शुरूआत की। परिवहन मंत्री बिक्रम सिंह ने टूटीकंडी आईएसबीटी से शिमला धर्मशाला और शिमला मनाली रूट पर वोल्वो को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। परिवहन मंत्री ने बताया कि एचआरटीसी ने 22 नई हाई टेक वोल्वो की खरीद की है। सात वोल्वो बंगलूरू से शिमला पहुंच गई हैं, चार शिमला के लिए रास्ते में हैं और 11 बहुत जल्द आने वाली हैं। टापरी-चंडीगढ़, शिमला-जयपुर, शिमला-दिल्ली एयरपोर्ट, मनाली-जयपुर, शिमला-श्रीनगर रूट पर भी वोल्वो सेवा शुरू करने की तैयारी है। वोल्वो में सवार होकर परिवहन मंत्री आईएसबीटी से तारादेवी वर्कशाप पहुंचे और यहां पांच करोड़ की लगात से तैयार होने वाली आधुनिक कार्यशाला और 3.6 करोड़ की लागत से बनने वाले इलेक्ट्रिक बसों के चार्जिंग स्टेशन का शिलान्यास किया। इस अवसर पर प्रबंध निदेशक संदीप कुमार, महाप्रबंधक पंकज सिंघल, डीएम विनोद ठाकुर, डीडीएम पवन शर्मा, देवासेन नेगी, क्षेत्रीय प्रबंधक शिमला लोकल विनोद शर्मा, अंकुर वर्मा, विनीता वर्मा, अधिशाषी अभियंता मदन चौहान मौजूद रहे।

अधिकारियों की मेहनत, मेरा तो सिर्फ नाम : बिक्रम
परिवहन मंत्री बिक्रम सिंह ने कहा कि एचआरटीसी की सेवाओं में न सिर्फ सुधार हो रहा है बल्कि विस्तार भी हुआ है। प्रबंध निदेशक संदीप कुमार की अगुवाई में अधिकारियों ने बहुत मेहनत की है, मेरा तो सिर्फ नाम हो रहा है। निगम को घाटे से उबारने के लिए अधिकारी दिन रात प्रयास कर रहे हैं।

शिमला धर्मशाला वोल्वो का टाइम टेबल 
शिमला से रवानगी 11:30 सुबह
धर्मशाला पहुंचने का समय 7:30 बजे शाम
धर्मशाला से रवानगी 12:00 दोपहर
शिमला पहुंचने का समय 8:00 बजे शाम
(वाया बिलासपुर, हमीरपुर, कांगड़ा किराया: 939)

शिमला मनाली वोल्वो का टाइम टेबल
शिमला से रवानगी 9:00 बजे रात
मनाली पहुंचने का समय 6:00 बजे सुबह
मनाली से रवानगी 6:00 बजे सुबह
शिमला पहुंचने का समय 9:00 बजे रात