Himachal jewelers on strike with nation-wide over mandatory hallmarking, HUID.

अनिवार्य हॉलमार्किंग , HUID को लेकर देश भर के साथ हिमाचल के ज्वेलर हड़ताल पर।

शिमला,अनिवार्य हॉलमार्किंग , HUID को लेकर देशभर के ज्वैलर्स आज सोमवार 23 अगस्त 2021 को सांकेतिक हड़ताल पर हैं।  आभूषण विक्रेता सोने के आभूषणों की अनिवार्य हॉलमार्किंग के मनमाने ढंग से कार्यान्वयन के खिलाफ हड़ताल दुकानें बंद रखे हुए है। शिमला के आभूषण विक्रेता भी आज बन्द है व सांकेतिक हड़ताल कर रहे है। इस सांकेतिक हड़ताल को देशभर के रत्न एवं आभूषण के 350 संघ और महासंघ समर्थन कर रहे हैं गौर रहे कि 16 जून 2021 से देशभर में चरणबद्ध तरीके से हॉलमार्किंग को अनिवार्य कर दिया है।  सरकार ने हॉलमार्किंग का लागू करने के लिए 28 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 256 जिलों की पहचान की है।

शिमला ज्वेलर एसोसिएशन के अध्यक्ष अतुल टांगरी का कहना है कि एक दिवसीय सांकेतिक हड़ताल HUID (हॉलमार्क विशिष्ट पहचान संख्या-Hallmarking Unique ID) के मनमाने ढंग से कार्यान्वयन के खिलाफ है। यह कानून अव्यावहारिक और असंभव है। HUID का सोने की शुद्धता से किसी भी प्रकार से कोई लेना देना नहीं है और इसे ज्वैलर्स स्वीकार नहीं कर सकते।  BIS को लगता है कि नए HUID से सोने की शुद्धता में सुधार होगा लेकिन ज्वैलर्स को लग रहा है कि सिर्फ एक ट्रैकिंग तंत्र है। ज्वेलर ने चेतावनी दी है कि यदि सरकार ने अपना फ़ैसला वापिस नही लिया तो आने वाले वक्त में उसके ख़िलाफ़ आंदोलन ओर तेज़ होगा।