प्रधान व सचिव ने अरुण कुमार को दिलाया था प्रमाण पत्र
ऊना। जिला ऊना में फर्जी अनुभव प्रमाण पत्र के जरिए नौकरी हासिल करने का मामला सामने आया है। अम्ब पुलिस ने फर्जी अनुभव प्रमाण पत्र के जरिए नौकरी हासिल करने के आरोप में एक शिकायत के आधार पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है। शिकायतकर्ता कमल देव निवासी भैरा ने आरोप लगाया है कि गुट्टू राम (प्रधान) व परस राम सचिव कदेड को-ऑपरेटिव मल्टीपर्पज सोसाइटी लिमिटेड रैठियार डाकघर बसोधन जिला चंबा ने अरुण कुमार निवासी भैरा को फर्जी अनुभव प्रमाण पत्र जारी किया था।
जिसके आधार पर अरुण कुमार ने भैरा सहकारी कृषि सेवा समिति ऊना में सचिव की नौकरी प्राप्त की है। विभागीय जांच में भी पाया गया है कि गुट्टू राम ,प्रधान व सचिव परस राम तथा अरुण कुमार ने नौकरी पाने के लिए धोखाधड़ी की है इसलिए आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया जाए। थाना प्रभारी अम्ब आशीष पठानिया ने पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने ने इस मामले में आरोपियों के खिलाफ 420 केस दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है।