BJP works with the spirit of service, not to rule the country and the state: Saijal

वैक्सीनेशन लगने की प्रतिशतता में हिमाचल सबसे आगे,4-5 दिनों के भीतर 100 प्रतिशत वैक्सीनेशन वाला बनेगा पहला राज्य :राजीव सैजल

हिमाचल प्रदेश में लगभग 96 प्रतिशत जनसंख्या को पहली डोज मिल चुकी है जो देश में प्रतिशतता में सबसे पहले है, और आने वाले 4-5 दिनों में ये आंकड़ा 100 पहुंचने वाला है, इसके साथ साथ वेस्टेज भी हिमाचल में वैक्सीन की नहीं हुई है, अभी तक 52,50,480 लोगों को फर्स्ट डोज मिल चुकी है,16,15,237 लोगों को वैक्सीन का सेकंड डोज मिल चूका है |

 स्वास्थ्य मंत्री राजीव सैजल ने कहा हिमाचल में कोरोना के मामलों में कुछ वृद्धि भी हुई है हमें नियमों के निरंतर पालन करते रहना है, कल होने वाली कैबिनेट बैठक में कोरोना को लेकर फैसले लिए जाएंगे |हिमाचल में एक बार फिर एक्टिव मामलों की संख्या 2074 पहुंच गयी है जो हिमाचल के लिए चिंता का विषय है, अभी तक जो डेथस हुई है उसकी संख्या 3553 है, इस विषय पर कल होने वाली कैबिनेट बैठक में चर्चा की जाएगी |

 

 वहीं सवाथ्य मंत्री ने कहा कि  योग की दृष्टि से देश के अगर्मिन राज्य में हिमाचल का भी नाम दर्ज हो उसे लिए कथित प्रयास के जा रहे है जिसको लेकर आज स्वास्थ्य विभाग की बैठक भी भुलाई गई । बैठक में एक बॉडी के गठन को लेकर चर्चा हुई अब यह देखा जाएगा कि योग के लिए  आयोग होगा या परिषद होगी उस को लेकर चर्चा की गई है । उन्होंने कहा कि जिस तरह से ऋषिकेश योग के संदर्भ में देश की अव्वल नंबर पर आता है वही चाहते हैं कि हिमाचल प्रदेश का नाम भी देश के अग्रिम राज्यों में आ सके ।