हिमाचल : होटल में ठहरे पर्यटक का आधी रात को हंगामा, हवाई फायर…

शिमला, 20 सितंबर : राजधानी के छोटा शिमला स्थित एक निजी होटल में एक पर्यटक ने बीती रात खूब हंगामा किया। पिस्टल सहित होटल में रह रहे पर्यटक ने आधी रात के बाद खुद को कमरे में बंद कर लिया और होटल के वेटर की जान लेने की कोशिश की।

पुलिस के मुताबिक विश्वनाथ नामक पर्यटक ने रात करीब 2 से 3 बजे के बीच वेटर से खाने-पीने की मांग की। आरोपित ने धूम्रपान का सामान भी मांगा। लेकिन होटल के वेटर केदार सिंह ने इन्हें देने से इंकार कर दिया। इससे भड़के पर्यटक ने अपनी पिस्टल से दो राउंड फायर करते हुए वेटर को जान से मारने की धमकी दी।

इसके बाद वह अपने कमरे में चला गया और इसे लॉक कर लिया। पर्यटक की इस हरकत से होटल में हड़कंप मच गया। होटल के मैनेजर ने मालिक को घटना से अवगत करवाया। इसके बाद पुलिस को सूचित कर होटल बुलाया। पुलिस ने हुड़दंगी पर्यटक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

   घटना को लेकर छोटा शिमला पुलिस स्टेशन में आईपीसी की धारा 336, 506 व आर्म्स एक्ट में केस दर्ज किया है। एसएचओ विकास शर्मा मामले की तहकीकात कर रहे हैं। पुलिस के मुताबिक फायरिंग की घटना में कोई चोटिल नहीं हुआ है।