हुनरबाज में हिमाचल पुलिस 3rd, लिम्का बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकार्ड्स पर टिकी नजरें

 देश के पॉपुलर रियलिटी शो ‘हुनरबाज देश की शान’ ( Hunarbaaz: Desh Ki Shaan) हिमाचल पुलिस के बैंड ‘हार्मनी ऑफ द पाइन्स’ (Harmony of the Pines) का शानदार सफर समाप्त हो गया है। हालांकि बैंड विजेता नहीं बन पाया, लेकिन टॉप-3 में स्थान बनाने में कामयाब हो गया। 

ऐसी जानकारी सामने आ रही है कि दुनिया भर में किसी भी पुलिस का बैंड ऐसे रियलिटी शो (Reality Show) के ग्रैंड फिनाले तक नहीं पहुंचा है। लिहाजा नजरें इस बात पर टिकी हुई हैं कि क्या हिमाचल पुलिस का बैंड अपनी इस उपलब्धि के लिए ‘लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड’ (Limca Book of World Records) में नाम दर्ज करवाने की कोशिश करेगा या नहीं। 

गौरतलब है कि शो में बिहार के आकाश ने एरियल आर्ट (Aerial Art) और फ्लाइंग पोल (Flying Pole) पर अपना जौहर दिखा कर हुनरबाज का खिताब जीता है। दूसरे स्थान पर यो हाइनेस बैंड रहा, तीसरी जगह हिमाचल पुलिस के बैंड को मिली। बड़ी बात यह है कि काबिलियत के दम पर हिमाचल पुलिस का बैंड पहले दिन से आखिरी दिन तक मैदान में डटा आ रहा है। 

 दीगर है कि 22 जनवरी को ‘हुनरबाज देश के शान’ शो की शुरुआत हुई थी। करीब 2 महीने तक हिमाचल पुलिस का बैंड अपनी काबिलियत के दम पर शो मे डटा रहा। हिमाचल पुलिस के बैंड ने यह साबित किया है कि खाकी जहां नागरिकों की सुरक्षा में सदैव तत्पर रहती है, वहीं खाकी पहनने वालों में लाजवाब हुनर भी होता है।

एमबीएम न्यूज़ नेटवर्क से फ़ोन पर बातचीत के दौरान हिमाचल पुलिस बैंड के इंचार्ज सब इंस्पेक्टर विजय कुमार ने बताया कि ग्रैंड फिनाले तक पहुंचना ही रोमांचित पल थे। उन्होंने कहा कि देश में हुनर की कमी नहीं है, जो सर्वश्रेष्ठ होता है, वही सर्वश्रेष्ठ चुना जाता है।

उन्होंने हर कदम पर प्रोत्साहन (encouragement) देने पर हिमाचल पुलिस के महानिदेशक (DGP Himachal Pradesh) संजय कुंडू का भी आभार जताया है। एक सवाल के जवाब में सब इंस्पेक्टर विजय कुमार ने कहा कि उन्हें भी इस बारे में बताया गया है कि समूची दुनिया में पुलिस का ऐसा कोई बैंड नहीं है, जिसने ग्रैंड फिनाले तक सफर तय किया हो। साथ ही पब्लिक का इतना स्पोर्ट प्राप्त किया।

हुनरबाज के जज करण जौहर (karan johar) व परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) ने कई बार इस बात का जिक्र भी किया कि आज तक वर्दी पहने पुलिस वालों में इस तरह का हुनर नहीं देखा है।      

  गौरतलब है कि हिमाचल के मौजूदा डीजीपी संजय कुंडू ने पुलिस बैंड को प्रोत्साहित करने के लिए कई बड़े कदम उठाए थे, इसमें सबसे जरूरी म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट (Musical Instrument) का इंतजाम था। दीगर है कि रियलिटी शो में शानदार प्रदर्शन करने पर हिमाचल पुलिस बैंड (Himachal Police Band) के सदस्यों के लिए पहले ही पुरस्कार का ऐलान कर चुकी है। हुनरबाज देश की शान में लंबे सफर के बाद यह बैंड सोमवार शाम तक वापस शिमला लौट आएगा।