हिमाचल में नशे के कारोबार करने वालों पर पुलिस लगातार शिकंजा कस रही है। चिंताजनक है कि इन सबके बावजूद नशे पर पूरी तरह से लगाम नहीं लग पा रही है। ताजा मामला जिला कांगड़ा है कि यहां पर एक बीडीसी सदस्य को पुलिस ने से के सामान के साथ पकड़ा है। हालांकि इस मामले में एक और व्यक्ति भी पुलिस के हत्थे चढ़ा है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है
यह भी पढ़ें- हिमाचल के इस जिला में तय हुए शराब के रेट, अधिक वसूलने पर होगा 50 हजार जुर्माना
जवाली पुलिस गुप्त सूचना के आधार पर हड़सर रेलवे स्टेशन के लिंक रोड पर दो लोगों की तलाशी ली तो उनके पास 5.79 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। आरोपियों की पहचान विवेक कुमार( 30) वर्षीय पुत्र सुरेश कुमार निवासी हरसर व लक्की पुत्र रघुनाथ के रूप में हुई है। विवेक कुमार नगरोटा सूरियां ब्लाक के तहत हड़सर के मौजूदा बीडीसी सदस्य हैं। डीएसपी नूरपुर सुरेंद्र शर्मा ने बताया हड़सर बीडीसी मेंबर से 5.79 चिट्टा बरामद हुआ है। मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। नशा के अवैध कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस नाके लगा रही है। पुलिस को सफलता मिल रही है।