हिमाचल प्रदेश पुलिस का बैंड हुनर के बदौलत समूचे देश में प्रतिभा का डंका बजा रहे हैं। इसी बीच हिमाचल प्रदेश पुलिस का विशेष सुरक्षा दल (Special Security Unit) ने भी अपनी काबिलियत का डंका बजाया है। यूनिट के कमांडो आतंकी हमले में जॉइंट ऑपरेशन चलाने के माहिर हो गए हैं।
राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (NSG) द्वारा 39 वां संयुक्त आतंक रोधी प्रशिक्षण (Joint Counter Terrorism Training Exercise) आयोजित किया गया। इसमें राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (National Security Guard) द्वारा एक प्रतियोगिता का भी आयोजन किया। इसमें अलग- अलग राज्यों से आए प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था। इसमें द्वितीय भारतीय आरक्षित वाहिनी (2nd Indian Reserve Battalion Sakoh) सकोह के विशेष सुरक्षा दल(SSU) ने समूचे में पहला स्थान अर्जित किया है। हिमाचल पुलिस के महानिदेशक(DGP Sanjay Kundu) संजय कुंडू ने प्रतिभागियों को बधाई दी है। साथ ही उम्मीद जताई है कि भविष्य में भी इस तरह का शानदार प्रदर्शन मिलता रहेगा।
इंस्पेक्टर भूपेंद्र सिंह के नेतृत्व में आतंकवादी हमले के ट्रेनिंग अभ्यास में हिस्सा लिया था। इस टीम में कांस्टेबल शमीम कुमार, सुरेश कुमार, अनिल कुमार के अलावा कांस्टेबल साहिल गुलेरिया, अरुण कटोच, अमित कुमार, राकेश कुमार, अभिषेक जायसवाल, विनय, राजेश कुमार, शुभम, महेंद्र सिंह, आदित्य जरियाल, विजय सिंह व विकास सैनी शामिल थे।