हिमाचल पुलिस के आर्केस्ट्रा “Harmony of the Pines” को मिला डीजीपी डिस्क अवार्ड

शिमला, 04 अक्तूबर : हिमाचल पुलिस (Himachal Police) के आर्केस्ट्रा हारमनी ऑफ द पाइन्स (Harmony of the Pines) ने नई उपलब्धि हासिल की है। केंद्रीय गृह मंत्रालय (Union Home Ministry) के पुलिस अनुसंधान एवं विकास ब्यूरो (BPRD) ने हारमनी ऑफ द पाइन्स को डीजीपी डिस्क अवार्ड (DGP Disc Award) से सम्मानित किया है।

इस पुरस्कार के लिए हारमनी ऑफ द पाइन्स ने डीजीपी बीपीआरडी बालाजी श्रीवास्तव और डीजीपी हिमाचल संजय कुंडू का आभार जताया है। हारमनी ऑफ द पाइन्स आर्केस्ट्रा बैंड (Orchestra Band) के प्रभारी इंस्पेक्टर विजय कुमार ने बताया कि हार्मनी ऑफ द पाइन्स के हम सभी सदस्य बहुत आभारी और धन्य महसूस कर रहे हैं क्योंकि आपके आशीर्वाद और शुभकामनाओं से हारमनी ऑफ द पाइन्स को गृह मंत्रालय नई दिल्ली से प्रशस्ति प्रमाण पत्र के साथ बीपीआरडी डीजीपी डिस्क पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।

बता दें कि कलर टीवी शो हुनरबाज के ग्रैंड फाइनल में पहुंचने पर हारमनी ऑफ द पाइन्स को देशव्यापी प्रसिद्धि मिली है। आर्केस्ट्रा में 15 सदस्य हैं।  हिमाचल प्रदेश सरकार ने 2016 में हारमनी ऑफ द पाइन्स को दुनिया में कहीं भी अपनी वर्दी में परफॉर्म करने की इजाजत दे दी थी। बैंड को दो साल पहले काफी प्रोत्साहन मिला, जब संजय कुंडू ने पुलिस महानिदेशक का कार्यभार संभाला।

दरअसल उनकी हारमनी ऑफ द पाइन्स में विशेष दिलचस्पी थी। डीजीपी ने बैंड के अभ्यास के लिए बेहतरीन उपकरण उपलब्ध कराया। कुंडू चाहते थे कि हिमाचल के लोगों में पुलिस की छवि ज्यादा मानवीय और मददगार की बने।

आर्केस्ट्रा के मुताबिक, डीजीपी कुंडू ने उन्हें एक मंच दिया और राष्ट्रीय टीवी पर परफॉर्म करने को प्रोत्साहित किया।
पाइन्स लोकप्रिय तब हुआ जब वर्ष 2022 के शुरू में जब बैंड ने कलर टीवी (Colour TVके टैलेंट शो हुनरबाज (Hunarbaaz) में हिस्सा लिया और तीसरे नंबर पर आया। खास बात यह है अब इसे चुनाव आयोग ने अपना ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है। अब यह बैंड जागरूकता संदेश लेकर लोगों के बीच जा रहा है।