हमीरपुर
शिमला में अधिवक्ता राजेन्द्र हांडा( RAJINDER HANDA ) की कोविड संेटर में रहस्मयी परिस्थितियो में हुई मौत के मामले में प्रदेष भर के अधिवक्ताओं ने सवालिया निशान उठाए हैं। हिमाचल प्रदेश बार कौसिंल के सदस्य रोहित कुमार शर्मा ने शिमला में अधिवक्ता राजेन्द्र हांडा की कोविड सेंटर में रहस्यमयी मौत के उपर सवालिया निशान खडे किए है। रोेहित शर्मा ने कहा कि अगर इस मामले की निष्पक्ष जांच नहीं की जाती है तो हमीरपुर के अधिवक्ता भी अदालत के कामकाज का बहिष्कार करेंगे।
जिला बार एसोसिएशन बिलासपुर के क्रमिक अनशन और उनकी मांगों का समर्थन करते हुए रोहित कुमार शर्मा ने कहा कि स्टेट जिला बार काउसिंल बिलासपुर के साथ है तथा क्रमिक अनशन का समर्थन देते हुए हर जिला में अदालतों का बहिष्कार किया जाना चाहिए। जिसके लिए बडी जल्द जिला बार एसोसिशन हमीरपुर इस पर फैसला लेकर अदालत के कामकाज का बहिस्कार करेगी। जिस तरह के तथ्य इस पूरे प्रकरण में सामने आए है वह काफी ज्यादा शिमला कोविड सेंटर के अधिकारियों व कर्मचारियों की कार्यप्रणाली पर सवाल खडे करते है कि मृतक का मोबाइल परिजनों को अब तक क्यों नहीं सोंपा नहीं गया है और मृतक के चेहरे पर चोट का निशान कैसे आया है इसकी जांच होनी चाहिए। षर्मा ने कहा कि सरकार को इसके उपर गंभीरता से विचार करना चाहिए क्योंकि आए दिन कोविड सेंटर में बेहतर सेवांए देने का वायदा किया है।