बहुजन समाज पार्टी ने दस में से पांच विधानसभा क्षेत्रों से 21 अक्टूबर तक नामांकन दाखिल किए । प्रजापति हरी चंद गोयल प्रभारी बसपा जिला मण्डी, हिमाचल प्रदेश ने जानकारी सांझा करते हुए कहा की प्रोफेसर प्रेम कुमार हवाल निवासी दोहन्दी बगला, शिक्षा एम टेक इंजीनियरिंग, कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय, हरियाणा ने दूसरी बार बल्ह विधानसभा क्षेत्र से नामांकन दाखिल करके रचा नया इतिहास, जनता की पहली पसंद बने, कार्यकर्ता जीत का दावा कर रहे है जनता मिलनसार व्यवहार देखकर बहुत खुशी जाहिर कर रही है जनता को जिसकी तलाश थी वैसा युवा सेवक मिला गया है जो गरीब मजदूर लाचार और दुखी आत्मा की पुकार सच्चे मन से सुनता है ऐसा हीरा सेवक बल्ह विधानसभा क्षेत्र को मिल चुका है जो सेवा भाव से भरा हुआ है जनता आनंद और खुशी की अनुभूति जाहिर कर रही है
चमन लाल निवासी चुराग ने करसोग विधानसभा क्षेत्र से लगातार दूसरी बार बसपा प्रत्याशी बनकर रचा नया इतिहास, जनता में बसपा पार्टी की चाहत पैदा करने में कामयाब हो रहे है
बसपा प्रत्याशी नंद लाल निवासी तरोट कनैड ने नाचन विधानसभा क्षेत्र, नारायण सिंह निवासी औकल ने सुंदर नगर विधानसभा क्षेत्र और चेत राम निवासी दुदर ने मण्डी सदर विधानसभा क्षेत्र नामांकन दाखिल किया
उन्होंने कहा की दरंग विस क्षेत्र, सराज विस क्षेत्र, जोगिंद्र नगर विस क्षेत्र, सरकाघाट विस क्षेत्र और धर्मपुर विस क्षेत्र से 25 अक्टूबर को बसपा प्रत्याशी नामांकन दाखिल करेगे ।