भीषण गर्मी की मार झेल रहे हिमाचल के लोगों के लिए एक राहत भरी खबर सामने आई है। शिमला मौसम केन्द्र के अनुसार सोमवार 16 मई से मौसम में बदलाव होने की संभावना हैं। इस बाबत मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी कर दिया हैं। लम्बे समय से बारिश न होने के कारण प्रदेशवासी बढ़ती गर्मी व सूखे से परेशान थे । जानकारी के अनुसार प्रदेश के उच्च इलाकों में भारी बारिश एवं हिमपात होने की संभावना हैं। शिमला मौसम केन्द्र के अनुसार 16 मई से प्रदेश के सभी स्थानों पर मौसम में बदलाव नजर आएगा। 16 मई को मैदानी इलाकों में जहां हल्की बारिश होगी। वहीं, उच्च और मध्य पर्वतीय स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है। मैदानी, निचली और मध्य पहाड़ियों पर गरज के साथ तेज बारिश हो सकती है। इसके साथ कुछ स्थानों पर ओले भी पद सकते है । इसका पता सोमवार सुबह लगा है।
बता दें की रविवार को हिमाचल का ऊना शहर सबसे ज्यादा गर्मी से परेशान रहा। रविवार को यहां तापमान 43.6 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया था । दूसरी तरफ हिमाचल की राजधानी शिमला में भी रविवार को तापमान 30.5 डिग्री सेल्सियस रहा। रविवार को मध्य और उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में हल्की बारिश हुई और बादल छाए रहे।