हिमाचल प्रदेश कंप्यूटर शिक्षक महासंघ ने प्रदेश सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलने का ऐलान किया है

हिमाचल प्रदेश कंप्यूटर शिक्षक महासंघ ने प्रदेश सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलने का ऐलान किया है

हिमाचल प्रदेश कंप्यूटर शिक्षक महासंघ के महासचिव अश्वनी शर्मा ने कहा कि बार-बार गुजारिश के बावजूद सरकार मांगें नहीं मान रही है. उन्होंने कहा कि महंगाई के इस दौर में कंप्यूटर शिक्षकों का गुजर-बसर करना मुश्किल हो गया है | प्रदेश भर के 1 हजार 341 शिक्षक और उनका परिवार सरकार से मांग कर रहा है कि उनका वेतन बढ़ाया जाए और उनके लिए स्थाई नीति बनाकर राहत प्रदान करने का काम किया जाए | अश्वनी शर्मा ने कहा कि अगर सरकार उनकी मांगे नहीं मानती है, तो कंप्यूटर शिक्षक सरकार के खिलाफ भी गुरेज नहीं करेंगे |