धर्मपुर. हिमाचल प्रदेश में मतगणना में एक लंबा समय है. ऐसे में कहीं ईवीएम से छेड़छाड़ न हो इस बात को सुनिश्चित करने के लिए मंडी जिला के धर्मपुर विधानसभा में कांग्रेस ने स्ट्रॉंग रूम के पास अपना तंबू गाड़ दिया है. बुधवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राजकीय महाविद्यालय के खेल मैदान में अपना तम्बू लगाया जिसमें 24 घंटे कांग्रेस कार्यकर्ता पहरा देंगे.
धर्मपुर से कांग्रेस के प्रत्याशी चंद्रशेखर ने बताया कि स्थानीय जनता और कार्यकर्ताओं की मांग के चलते इस प्रकार का निर्णय लिया गया है. उन्होंने, आरोप लगाया कि चुनावों में सत्ताधारी दल की तरफ से धनबल आदि का प्रयोग किया गया है, लेकिन फिर भी लोगों ने निष्पक्ष मतदान किया है. अब इस मत की रक्षा करने के लिए कांग्रेस के द्वारा ईवीएम स्ट्रॉंग रूम की 24 घंटे निगरानी की जाएगी.
उन्होंने बताया कि यह पहल हिमाचल प्रदेश में चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुरूप ही की गई है. वहीं, ईवीएम के पहरे में डटे कांग्रेस पदाधिकारी प्रकाश चंद ने बताया कि ईवीएम में किसी प्रकार की गड़बड़ी न हो, इसके लिए कांग्रेस के कार्यकर्ता दिन रात शिफ्ट में पहरा देंगे. कांग्रेस नेता ने कहा कि जनता के दबाव के कारण ही कांग्रेस ने यह निर्णय लिया है और यह पहरा 8 दिसंबर तक जारी रहेगा.
वहीं, जब इस बारे में एसडीएम धर्मपुर करतार चंद से बात की गई तो उन्होंने बताया कि चुनाव आयोग की गाइडलाइन में यह सुविधा है कि कोई दल ईवीएम की निगरानी अपनी ओर से कर सकता है. इसके लिए सभी को उनकी तरफ से यह सूचना दे दी गई है. एसडीएम ने कहा कि इसके साथ प्रत्याशियों की जानकारी के लिए मेन गेट पर सीसीटीवी फुटेज देखने के लिए बड़ी स्क्रीन का प्रबंध कर दिया है. यह हर समय वहां उपलब्ध रहेगी और प्रत्याशी कभी भी आकर देख सकते हैं.
एसडीएम ने कहा कि आठ दिसंबर के बाद भी प्रत्याशी अगर इस सीसीटीवी फुटेज को लेना चाहेगा तो उन्हें यह उपलब्ध करवा दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि स्ट्रॉंग रूम के चारों ओर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं और थ्री लेयर सीक्योरिटी के कड़े पहरे के बीच इन ईवीएम मशीनों एवं वीवीपैट को रखा गया है. उन्होंने कहा कि अगर कोई और दल यहां अपना पहरा लगाना चाहता है तो वह भी लगा सकता है. कड़े पहरे के अंदर किसी को भी अंदर आने व जाने की अनुमति नहीं है सभी बाहर रहकर अपना पहरा दे सकते हैं.