79% रहा हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के 12वीं कक्षा का परिणाम, 8,139 अभ्यर्थी हुए फेल

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड (Himachal Pradesh Board of School Education) ने जमा दो की परीक्षा (Exam) का परिणाम शनिवार को घोषित कर दिया है। बोर्ड के मुताबिक परिणाम  79% रहा  । अभ्यर्थी बोर्ड की वेबसाइट पर जाकर अपना नतीजा देख सकते हैं।

बोर्ड से मिली जानकारी के मुताबिक + 2 परीक्षा में 1,05,369 अभ्यर्थी ने परीक्षा में भाग लिया था। जिसमें से 83,418 अभ्यर्थी सफल घोषित हुए। वहीं 13,335 अभ्यर्थी की कंपार्टमेंट है। 8,139 अभ्यर्थी फेल हुए है।

बोर्ड के अध्यक्ष डॉक्टर निपुण जिंदल ने बताया कि टर्म-2 की पुनर्मूल्यांकन व पुनः निरीक्षण करवाने के लिए इच्छुक विद्यार्थी ऑनलाइन माध्यम से बोर्ड की वेबसाइट पर जाकर 4 जून तक आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि पुनर्मूल्यांकन के लिए 500 तो पुनः निरीक्षण के लिए 400 प्रति विषय शुल्क देना होगा। केवल पूर्ण मूल्यांकन के लिए संबंधित विषय में कम से कम 20% अंक का होना अनिवार्य है।