कुल्लू के आनी में बस स्टैंड पर बरसों पुराने रेहड़ी फड़ी की करीब दस दुकानें ताश की पत्तों की तरह खड्ड में बह गई। वहीं इसके अलावा आनी से छह किमी दूर गुगरा में देउठी में हुई भारी बारिश से तीन गाडियां और एक बाइक पानी की चपेट में बहने की सूचना है।

कुल्लू के आनी में लगातार बारिश – फोटो : अमर उजाला