हिमाचल : सेब बागवानों के आढ़तियों व लदानियों के पास फंसे 20 करोड़ रुपए

हिमाचल प्रदेश के सेब बागवानों की लगभग 20 करोड़ रुपए की राशि आढ़तियों और लदानियों के पास फंसी है। बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी ने सोमवार को विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान कहा कि बागवानों की लेनदारियों को लेकर कुल 146 मामले पुलिस ने दर्ज किए हैं। इनमें से 110 मामले अदालतों में भेज दिए गए हैं। 35 मामलों की अभी जांच चल रही है। जगत सिंह नेगी ने चौपाल के विधायक बलबीर वर्मा के एक प्रश्न के लिखित उत्तर में यह जानकारी सदन को दी।

विधायक भुवनेश्वर गौड़ के सवाल के जवाब में जगत सिंह नेगी ने कहा कि बीते तीन सालों में प्रदेश में 271 लोगों को 2-3 बिस्वा जमीन आवंटित की गई। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कुल 601 भूमिहीन लोगों ने मकान बनाने के लिए सरकार की योजना के तहत दो से तीन बिस्वा जमीन आवंटित करने को आवेदन किया है। उन्होंने कहा कि यह आवंटन जमीन की उपलब्धता पर निर्भर करेगा, क्योंकि प्रदेश में अधिकांश जमीन वन भूमि है।

विधायक सुरेंद्र शौरी के सवाल पर राजस्व मंत्री ने कहा कि पिछले तीन सालों में बंजार विधानसभा क्षेत्र में 11 अवैध कब्जों की पहचान की गई है। इनमें से एक मामले में निर्णय हो चुका है, जबकि 10 मामलों में नियमानुसार सुनवाई जारी है।