#Himachal : नहीं छीना है अनुसूचित जाति का हक, कांग्रेस वाले लगाते हैं आग : अमित शाह

नाहन, 15 अक्तूबर : भाई जयराम जी, जब आए तो मुझे नहीं पता था कि हाटी का दर्द क्या है। लेकिन अब खुशी है कि ये दर्द दूर हुआ है। ये बात, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) ने हाटी समुदाय द्वारा आयोजित ‘आभार रैली’ में कही।

    केंद्रीय मंत्री ने कहा कि भाई जयराम ठाकुर (Jai Ram Thakur) पीछे पड़ने वाले व्यक्ति हैं। 55 साल से अन्याय चल रहा था, अब 154 पंचायतों की 1 लाख 60 हजार की आबादी को फायदा मिलेगा। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि वो हाटी समुदाय को दिल की गहराईयों से बधाई देते हैं।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि वो अनुसूचित जाति के भाईयों को ये कहने आए हैं कि अनुसूचित जाती वालों का जाएगा नहीं तो हाटी वालों को मिलेगा हक। केंद्रीय मंत्री ने दो बार इस पंक्ति को दोहराया कि कांग्रेस (Congress) वालों का काम आग लगाने का है, उकसाते हैं। मगर ये समझना होगा कि किसी का हक जाएगा नहीं तो दूसरे पक्ष को जायज हक मिलेगा। शाह ने कहा कि उन्होंने अपने पैन से दलित वर्ग के जायज हक की बात लिखी है। केंद्रीय मंत्री ने बेहद ही जोशीले अंदाज में कहा कि एक बार भाजपा-बार-बार भाजपा।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि हिमाचल (Himachal Pradesh) के दोस्त मिलते थे तो अक्सर कहा करते थे कि हिमाचल में सत्ता परिवर्तन का रिवाज है, लेकिन अब हिमाचलवासी तय कर चुके हैं कि रिवाज को बदलना है।

अमित शाह बोले, पहले हरी व लाल टोपी का रिवाज भी हुआ करता था, पुराना हिमाचल-नया हिमाचल का नारा दिया जाता था। लेकिन भाजपा ने हरे व लाल रंग की टोपी की रिवायत को भी बदला है। हरी भी भाजपा की और लाल भी भाजपा की।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कांग्रेसी नेताओं को वो सलाह देते हैं कि जिस दिन परिणाम आएगा तो दूरबीन से परिणाम देखना। केंद्रीय मंत्री ने पंडाल में मौजूद जनसमूह से सवाल पूछा कि क्या देश को परिवारवाद से मुक्ति देनी चाहिए या नहीं। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने परिवारवाद को समाप्त करने का कार्य किया है।

शाह ने कहा कि देश की दूसरी बार कमान संभालने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भव्य राम मंदिर का निर्माण करवाया। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि अटल जी ने देश की अर्थव्यवस्था को 11वें स्थान पर छोड़ा था, लेकिन इसके बाद 10 साल तक देश पर राज करने वाली कांग्रेस इसे 11वें से 10वें स्थान पर नहीं ला सकी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसे महज 8 साल में 5वें नंबर पर पहुंचा दिया है।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने धारा-370 को समाप्त कर ऐतिहासिक कार्य किया। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र राजा महाराजाओं का समय नहीं है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजपथ को कर्त्तव्य पथ में बदल कर दिखाया है।

शाह ने कहा कि हाल ही में प्रधानमंत्री हिमाचल आए थे। इस दौरान ‘वंदे भारत’ ट्रेन की शुरुआत की, तब टीवी पर देख रहे थे कि हिमाचल वाले कैसे जोरदार स्वागत करते हैं, आज यहां आकर महसूस भी किया है।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि देश की दूसरी सबसे पुरानी नगर परिषद नाहन को मेडिकल कॉलेज भाजपा की ही देन है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इस मौके पर हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) द्वारा उना व चंबा में किए गए लोकार्पण व उद्घाटन का भी जिक्र किया।

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही के दौरों में सीधे तौर पर कांग्रेस पर आक्रमण नहीं किया था। साथ ही विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) को लेकर भी खास चर्चा नहीं की थी, लेकिन केंद्रीय गृह मंत्री ने पहले मुस्कुराते हुए पंडाल में मौजूद पुरुषों व महिलाओं खासकर युवाओं का अभिनंदन जय श्री राम से किया।

 केंद्रीय मंत्री ने अंतिम पंक्तियों में कहा कि इस बार सिरमौर आधा नहीं चाहिए, बल्कि सीटों पर जीत चाहिए। केंद्रीय मंत्री ने बेहद ही जोशीले तरीके से जनता से ये भी पूछा कि क्या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की झोली में पांचों कमल डालेंगे या नहीं। इसके जवाब में मंत्री को हां में जवाब मिला।

बता दें कि पंडाल में जब ‘हिमाचल की पुकार फिर भाजपा सरकार’ थीम सान्ग को लॉन्च किया गया तो इस दौरान पारंपरिक वेशभूषा में महिलाएं जमकर झूमती भी नजर आ रही थी।