आने वाले सेब सीज़न के लिए सोलन की मंडी बिलकुल तैयार हो चुकी है | सेब सीज़न के लिए आढ़तियों बागबानों और खरीददारों को किसी भी तरह की असुविधा का सामना न करना पड़े उसके लिए आवश्यक कार्रवाई अमल में लाई जा रही है | देश भर से सोलन आने वाले खरीददारों की लिस्ट बना ली गयी है | खरीददारी के दौरान कोरोना संक्रमण से सभी सुरक्षित रहें इसके लिए पैर से चलने वाले नल स्थापित किए जा चुके है | वहीँ मंडियों को सैनेटाइज़ करवाने के लिए टेंडर करवाए जा रहे है | सोशल डिस्टेंसिंग का किस तरह अनुसरण किया जाएगा उसके लिए नियम भी बनाए जा रहे हैं | बागबानों को उनकी फसल का अच्छा दाम मिल सके इसके लिए एपीएमसी के अधिकारी खरीददारों से सम्पर्क बनाए रखे हुए हैं |
अधिक जानकारी देते हुए एपीएमसी जिला सचिव आर के शर्मा ने बताया कि अभी तक 125 खरीददार जो बाहरी राज्यों से सेब खरीदने के लिए सोलन आते है उनकी सूची तैयार कर ली गई है यह व्यापारी खुद सोलन सेब मंडी में विभिन्न माध्यमों से सम्पर्क कर रहे हैं | वहीँ जब यह खरीददार यहाँ पहुंचेंगे तो उन्हें लेबर की कमी अनुभव न हो उनकी सूची भी तैयार कर ली गई है | यु पी बिहार और जम्मू कश्मीर के मज़दूरों से आने वाले 225 मज़दूरों ने खुद सम्पर्क किया है यह मंडी में सेब सीज़न आरम्भ होने से 15 दिन पहले सोलन पहुंच जाएंगे जिन्हें 15 दिनों तक कवारंटीन किया जाएगा ताकि कोरोना संक्रमण का भय कम से कम रहें | जिला सचिव ने सभी बागबानों को आश्वासन दिया है कि जिस तरह से लहसुन और मटर में किसानों को किसी तरह का नुक्सान सोलन की मंडी में नहीं होने दिया है उसी तरह से नियमों के अनुसार सेब सीज़न में भी किसी तरह का नुक्सान बागबानों को नहीं होने दिया जाएगा | इस लिए सभी बागबान अपने दिमाग से सभी तरह के डर निकाल दें और बेख़ौफ़ हो कर सोलन सेब मंडी में आएं और व्यापार करें |