सोलन सब्जी मंडी जहाँ एक और टमाटर के लिए काफी प्रसिद्ध है वहीँ अब यह मंडी सेब के कारोबार में भी अपनी अलग पहचान बनाने में कामयाब हो चुकी है | इस मंडी में सेब के खरीददार देश के कोने कोने से आते है | जिसके चलते हर वर्षो करोड़ों के सेब इस मंडी के माध्यम से बिकते है | इस बार भी सेब का कारोबार अच्छा होगा यह उम्मीद की जा रही है बताया जा रहा है कि इस बार सेब की पैदावार पिछले वर्ष की तुलना में कम है | जिसके चलते उनकी फसल अच्छी कीमत पर बिकेगी यह बागबाग उम्मीद कर रहे हैं | वहीँ एपीएमसी भी सेब सीज़न के लिए तैयार है बागबानों और आढ़तियों को किसी भी तरह की परेशानी न हो इसका भी पूरा प्रबंध कर लिया गया है |
अधिक जानकारी देते हुए एपीएमसी सोलन के अध्यक्ष संजीव कश्यप ने बताया कि कृषि मंत्री रामलाल मार्कण्डे के दिशा निर्देशों पर योजना बनाई जा रही है जिसके तहत एक सूची तैयार की जा रही है | जिसमे जो अन्य राज्यों से सोलन और परवाणु की मंडियों में खरीददार पहुंचते थी उन्हें सूचीबद्ध किया जा रहा है साथ में जो लोग यहाँ मज़दूरी करते थे उनकी लिस्ट भी तैयार की जा रही है | इन सभी सूचियों को प्रदेश सरकार के पास भेजा जाएगा ताकि जब सेब का कारोबार हो तो उन्हें यहाँ आने और खरीदारी करने में कोई दिक्क्त न हो और न ही मज़दूरों की किल्ल्त का सामना उन्हें करना पड़े | उन्होंने कहा कि सोलन की सब्जी मंडी में आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गयी है | वहीँ सोलन से सेब को अन्य मंडियों में भी पहुंचाने का प्रबंध किया जा रहा है |
2020-06-15