himachal-solan-baddi-19-corona-pozitive

19 कोरोना संक्रमितों से हिला बद्दी | 

प्रदेश में पहली बार एक साथ 19 मामले कोरोना पॉज़िटिव के आए है  जिला वासियों के माथे  पर चिंता की लकीरें देखी जा रही है स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन सकते में आ गया है | सबसे बड़ी चिंता यह है कि यह मामले किसी कवारंटीन  सेंटर में नहीं आए है बल्कि यह बद्दी  शहर और आस पास के क्षेत्रों से आए है | जिनका स्वास्थ्य विभाग ने एहतियातन टैस्ट करवाया था | अब यह कई क्षेतों स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंच चुकी है और किन किन क्षेत्रों को सील करना ज़रूरी है इस पर विचार विमर्श किया जा रहा है | आप को बता दें की स्वास्थ्य विभाग ने 20 टैस्ट रेंडम सेम्पलिंग में किए थे जिसमे से 19 लोगों के टैस्ट कोरोना पॉज़िटिव आए हैं | इस घटना से यह तह माना जा रहा है कि बद्दी में खतरे की घंटी बज चुकी है और लोगों को अब और एहतियात बरतने की आवश्यकता है | अगर अभी भी लोगों ने नियमों की पालना नहीं की तो वह दिन दूर नहीं कि बद्दी की हालत भी दिल्ली की तरह हो सकती है | 19 मामले एक साथ आने से इस बात से भी इन्कार नहीं किया जा सकता कि बद्दी कॉम्यूनिटी स्प्रेड की और बढ़ रहा है | स्वास्थ्य विभाग ने अब उन लोगों की सूची बनानी  आरम्भ कर दी है जो  कोरोना पॉज़िटिव रोगियों के सम्पर्क में आए थे अब उन सभी को आइसोलेट किया जाएगा और उनके आवश्यक टैस्ट भी करवाएं जाएंगे |  कोरोना पॉज़िटिव आने वाले लोग गुलरवारा , संढोली ,बिल्लावाली ,अमरावती जैसमिन  ब्लॉक ,अर्शितो स्पिनिंग मिल ,कारुवाना ,लंडेवाल क्षेतों से है | स्वास्थ्य विभाग ने जिला वासियों से अपील की है कि वह कोरोना के इस संकट में सभी नियमों का पालन करें तभी उनका परिवार और समाज सुरक्षित रह पाएंगा |