sdm PRSHANT Deshta baddi solan

2 गर्भवती महिलाओं सहित 19 कोरोना पॉज़िटिव

बद्दी: हिमाचल मे कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। जिला सोलन के बीबीएन क्षेत्र से सोमवार को कोरोना के एक साथ 19 मामले सामने आए हैं। कोरोना संक्रमित 19 में से 5 वो लोग हैं, जो पूर्व पंचायत प्रधान व भाजयुमो नेता के संपर्क में आए थे, जबकि कुछ मामले रैंडम सैंपलिंग से सामने आए हैं। इसके अलावा क्वारंटाइन  किए गए लोग भी संक्रमित पाए गए हैं। कोरोना संक्रम‍ितों में एक डॉक्टर भी शामिल है। पूर्व पंचायत प्रधान ने उक्‍त डॉक्‍टर से दवाई ली थी। इसके अलावा दो गर्भवती महिलाएं भी संक्रमित बताई जारही है।पांच लोग बद्दी स्थित अमरावती कॉलोनी के हैं। चार लोग बिल्लावालीऔर अन्य बद्दी के निवासी है। कोरोना पाजिटिव पाए जने के बाद जिला स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन अब इनके संपर्क में आए लोगों की तलाश में जुट गया है। हालांकि अधिकतर लोगों की ट्रेवल हिस्ट्री नहीं बताई जा रही।


– सील किए गए थे तीन सरकारी दफ्तर


इससे पहले पूर्व प्रधान के संक्रमित पाए जाने के बाद बीबीएन के तीन सरकारी दफ्तरों को भी सील करना पड़ा था।
जिला स्वास्थ्य अधिकारी एन के गुप्ता ने सभी मामलों की पुष्टि की है।जाहिर है चंबा से एक महिला व एक युवक की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई है। युवक की रिपोर्ट उसकी मौत को बाद कोरोना पॉजिटिव पाई गई है। इसके साथ हिमाचल में कोरोना संक्रमितों की संख्या 546 पहुंच गई है और 212 एक्टिव केस है। अब तक 330 लोग ठीक हुए हैं। इसमें चार हिमाचल के बाहर इलाज करवाकर ठीक हुए लोग भी शामिल हैं, जोकि सोलन के खाते में थे। अब तक हिमाचल में 6 की मौत हुई है।.         

  जानकारी देते हुए एसडीम नालागढ़ प्रशांत देष्टा ने बताया कि सी आर आई कसौली से आज 19 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं जो कि बद्दी के गुल्लरवाला सनडोली बिल्लावाली और बद्दी के एमसी क्षेत्र  में आए हैं जिसमें से हाल ही में आए गुल्लरवाला के एक्स प्रधान के संपर्क में आए लोग हैं और इनके अलावा बाकी जो पॉजिटिव केस आए हैं वह होम िक्वॉरेंटाइन  किए गए थे और जिन जिन क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन घोषित करना है उसकी जानकारी एसपी बद्दी के साथ बातचीत करके आज शाम को डीसी सोलन को सौंप दी जाएगी