सोलन में अनौपचारिक बैठक में नालागढ़ के विधायक लखविंद्र राणा ने प्रदूर्षण नियंत्रण बोर्ड की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान खड़े किए है | उन्होंने कहा कि बी बी एन क्षेत्र में लगातार प्रदूर्षण बढ़ता ही जा रहा है | लेकिन प्रदूर्षण विभाग यहाँ कोई सख्त कार्रवाई नहीं कर रहा है | जिसकी वजह से यहाँ चल रहे उद्योग अपनी मनमानी करते आ रहे है जिसकी वजह से स्थानीय जनता बेहद परेशान है | बद्दी दिन प्रतिदिन भद्दी होती जा रही है लेकिन प्रदूर्षण नियंत्रण बोर्ड उसके बावजूद भी कोई ठोस कार्रवाई करता दिखाई नहीं दे रहा है जिसका खामियाजा स्थानीय जनता को अपना स्वास्थ्य दाव पर लगा कर भुगतना पड़ रहा है | इस लिए विभाग को चाहिए कि वह नियमों की उलंघना करने वालों पर सख्त से सख्त कार्रवाई अमल में लाए |
नालागढ़ के विधायक लखविंद्र राणा ने कहा कि प्रदूर्षण का असर पहले तो आम जनता को भुगतना पड़ रहा था लेकिन अब प्रदूर्षण इतना बढ़ गया है कि पानी के अंदर रह रहे जीवों पर भी इसका असर दिख रहा है जिसके चलते सरसा नहीं में लाखों मछलियां मर रही है | इस से पहले भी नदियों में प्रदूर्षित वेस्ट उद्योगों द्वारा फेंका जाता रहा है | लेकिन विभाग द्वारा कार्रवाई के नाम पर औपचारिकताएं की जा रही है | यही वजह है कि स्थानीय उद्योग मनमानी कर रहे है और सरे आम नियमों की उलंघना कर प्रदूर्षण फ़ैलाने में लगी है जिसे देख कर ऐसा प्रतीत हो रहा है कि उन्हें प्रदूर्षण बोर्ड का कोई डर नहीं है | उन्होंने कहा कि प्रदूर्षण विभाग की इस सुस्त व्यवस्था को देख कर ऐसा लगता है कि दाल में ज़रूर कुछ काला है |