himachal-solan-boys-came-from-himachal

चार युवक बिना किसी पास के दिल्ली से पहुंचे सोलन

कोरोना के इस संकट काल में जब सभी लोग अपने घरों में अपने को कैद रखे हुए है वहीं दुसरी और कुछ ऐसे युवा भी है जो अपनी जान के साथ साथ दूसरों की जान को भी जोखिम में डाल कर दिल्ली से सोलन  लग्ज़री गाडी में घूमने निकल पड़े | हैरानी वाली बात यह है कि इनके पास कोई भी पास नहीं था  और न ही कोई अनुमति  उसके बावजूद भी इन युवाओं ने न जाने क्यों हिमाचल में आने का जोखिम उठाया |  लेकिन सोलन की जागरूक पुलिस  की आँखों में यह युवा धूल नहीं झोंक सकें | फिलहाल पुलिस यह जानने का प्रयास कर रही है यह कहाँ से आए और किस उदेश्य से सोलन पहुंचे थे | इन चारों को पर अब पुलिस सरकारी केंद्र में कवारंटीन  करेंगी  और उनके खिलाफ सख्त  कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी  | 


अधिक जानकारी देते हुए चौकी प्रभारी राकेश गुलेरिया ने बताया कि यह चारों युवक दिल्ली नंबर की गाडी में बैठ कर पुलिस व्यवस्था को चकमा देते हुए  ढेरों वाल से होते हुए सोलन में प्रवेश करे थे जिस पर उनकी टीम ने उन्हें पकड़ लिया | प्रभारी ने बताया कि यह युवक दिल्ली के रहने वाले है और यह सोलन में घूमने आए थे | फिलहाल इन युवकों से कड़ी पूछताछ की जा रही है और यह जानने का प्रयास किया जा रहा है आखिर यह सोलन में किस उदेश्य से आए थे | चारों युवक के पास कोई भी अनुमति नहीं है | इन सभी के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी |