solan parshad swati ward no 4

शिमला में युवक की कोरोना से मौत सोलन में मचा हड़कंप जाने क्यों |

कल शिमला में जाते समय ब्रूरी में काफी देर रुके थे कोरोना पॉजिटव |

शिमला में आज सुबह एक व्यक्ति की कोरोना संक्रमण से जान चली गई है | यह व्यक्ति 19 वर्ष का बताया जा रहा है और यह दिल्ली से सामान लेकर शिमला जा रहा था | शिमला के समीप इस युवक के सर पर चोट लग गई और इसे आई जी एम् सी लाया गया जहाँ इसकी मौत हो गई | इस युवक का जब टैस्ट करवाया गया तो यह कोरोना पॉजिटव निकला | इसके साथी का भी जब टैस्ट करवाया तो वो भी कोरोना पॉजिटव पाया गया | इन की जब ट्रैवल हिस्ट्री निकाली तो पता चला कि यह व्यक्ति  सोलन  में अपने साथी के साथ वार्ड नंबर चार  के ब्रूरी में कल  एक ढाबे में रुके थे | इस ढाबे का नाम चलता फिरता ढाबा बताया जा रहा है |  जैसे ही स्वास्थ्य विभाग को उनके बारे में पता चला तो उन्होंने उस क्षेत्र को सील कर दिया है | बताया जा रहा है कि कोरोना संक्रमित लोगों के सम्पर्क में तीन लोग आए थे जिन्हें आइसोलेट कर दिया गया है | 


अधिक जानकारी देते हुए वार्ड नंबर चार की पार्षद स्वाति ने बताया कि जैसे ही उन्हें पता चला कि उनके वार्ड में स्थित चलता फिरता ढाबे में पिछले कल दो कोरोना पॉजिटव व्यक्ति शिमला जाते हुए रुके थे तो उन्होंने इस बारे में नगर परिषद अध्यक्ष और हेल्प लाईन पर  इस बारे में जानकारी दी और साथ में ढाबा संचालक को घर पर ही रुकने की सलाह दी और किसी से मिलने को भी उन्हें मना किया गया |