dc kc chaman meeting

उपायुक्त द्वारा आत्मनिर्भर योजना के तहत सभी पात्र व्यक्तियों को लाभान्वित करने के निर्देश जिला स्तरीय सार्वजनिक वितरण समिति की त्रैमासिक बैठक आयोजित

उपायुक्त सोलन केसी चमन ने कहा कि कोविड-19 के दृष्टिगत जिला में कार्यरत पात्र प्रवासी श्रमिकों को आत्मनिर्भर योजना के तहत निःशुल्क चावल एवं काल चना उपलब्ध करवाया जाए ताकि उन्हें संकट के इस समय में किसी परेशानी का सामना न करना पड़े। उपायुक्त आज यहां जिला स्तरीय सार्वजनिक वितरण समिति की त्रैमासिक बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। 
उपायुक्त ने कहा कि वर्तमान समय में आत्मनिर्भर योजना प्रवासी श्रमिकों का सम्बल बनकर उभरी है। इसलिए यह आवश्यक है कि योजना का कार्यान्वयन समयबद्ध हो। उन्होंने कहा कि 15 जून, 2020 तक सोलन जिला में आत्मनिर्भर योजना के तहत 11,255 प्रवासी श्रमिक परिवारों के 40 हजार 850 पात्र व्यक्तियों को 2519 क्विंटल चावल तथा लगभग 143 क्विंटल काला चना निःशुल्क वितरित किया गया है। उन्होंने कहा कि योजना के तहत पात्र व्यक्ति को 05 किलोग्राम प्रति व्यक्ति चावल तथा 01 किलोग्राम प्रति परिवार काला चना उपलब्ध करवाया गया है। 
उन्होंने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के समयबद्ध कार्यान्वयन के निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत सोलन जिला में गत 03 माह में 30304 क्विंटल चावल एवं काला चना वितरित किया गया है।  
बैठक में अवगत करवाया गया कि नवम्बर 2019 से मई 2020 की अवधि में 312 उचित मूल्य की दुकानों के माध्यम से लगभग 36.18 करोड़ रुपये के आवश्यक खाद्यान्न 01 लाख 35 हजार 294 राशन कार्ड धारकों को वितरित किए गए।
बैठक में जानकारी दी गई कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत जिला में 2 लाख 07 हजार 333 पात्र उपभोक्ताओं का चयन किया गया है। इन्हें उपदान दरों पर खाद्य सामग्री उपलब्ध करवाई जा रही है। 
जिला में उक्त अवधि के दौरान 1797 विभिन्न निरीक्षणों के माध्यम से लगभग 1.45 लाख रुपये की जुर्माना राशि वसूल की गई। 251 पाॅलीथीन निरीक्षण कर जुर्माने के रूप में 32 हजार रुपये वसूले गए। जबकि फल, सब्जी, मीट, चिकन इत्यादि के निरीक्षण पर जुर्माने के रूप में 95 हजार 550 रुपये वसूले गए। 
बैठक में जिला के सभी विकास खण्डों में नई उचित मूल्य की दुकानें खोलन पर भी चर्चा की गई।  
जिला खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति नियंत्रक मिलाप शांडिल ने विभाग की विभिन्न योजनाओं की विस्तृत जानकारी प्रदान की।
बैठक में राज्य आपूर्ति निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक राकेश वलेचा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।