himachal-solan-hotel-business

पहले हे दिन रेस्टोरेंट और होटल रहे खाली , व्यवसायी नज़र आए परेशान |

सोलन में आज से  होटल  और रेस्टोरेंट खुल गए है सभी  व्यवसायियों को  आस थी कि  ग्राहक आएँगे और उनका व्यवसाय पहले की तरह चल पड़ेगा | लेकिन सभी को पहले ही दिन बहुत ज़्यादा हताशा हाथ लगी | ज़्यादातर रेस्टोरेंट और होटल खाली दिखाई दिए | जिसे देख कर ऐसा प्रतीत हो रहा है कि सोलन वासियों के दिलों में कोरोना का डर बेहद बैठ चुका है जिसकी वजह से वह बाहर खाना तो दूर अपने घरों से भी बेहद कम निकल रहे है | जिसके चलते होटल और रेस्टोरेंट व्यवसायी बेहद चिंतित है | उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार को चाहिए कि वह शहर वासियों के दिलों से कोरोना का डर निकालने के लिए कुछ प्रयास करें अन्यथा उनका व्यसाय बिलकुल चौपट हो जाएगा | 


होटल और रेस्टोरेंट कारोबारियों  अमित प्रताप और  तुषार मलिक ने जानकारी देते हुए बताया कि सरकार द्वारा जो नियम बनाए गए है वह बेहद खर्चीले है जिसके चलते  प्रति कर्मचारी उन्हें पांच सौ रूपये खर्च करने पड़ रहे है | लेकिन बाज़ार में ग्राहक नहीं है | अगर यही हालत रही तो वह व्यवसाय को घाटा सह कर ज़्यादा दिनों तक नहीं चला पाएंगे | इस लिए वह प्रदेश सरकार से आग्रह करते है कि उनके व्यवसाय को चलाने के लिए कोई योजना बनाएं और उन्हें राहत प्रदान करें अन्यथा उन्हें अपने व्यवसायिक संस्थान बंद करने पड़ सकते है | उन्होंने कहा कि सरकार को चाहिए कि होटल व्यवसाय को उठाने के लिए कोई आर्थिक पैकेज का ऐलान करे या रूम के किराए को बढ़ाने की अनुमति प्रदान करे तभी उनका व्यवसाय चल पाएगा |