N.K. GUPTA SOLAN HEALTH OFFICER SOLAN

मौत का  झूठा कारण बता कर दिल्ली से परिवार पहुंचा सोलन | 

जहाँ एक और प्रदेश सरकार यह बचाव कर रही है कि हिमाचल में कोरोना के कम से कम मामले आएं जिसको लेकर प्रदेश सरकार ने सख्त नियम बनाए है लेकिन वहीँ कुछ लोग अभी भी प्रशासन और सकरार द्वारा बनाए गए नियमों की धज्जियां उड़ा कर न केवल  हिमाचल पहुंच रहे है बल्कि वह सड़कों बिना किसी डर के मौज मस्ती कर रहे है | ऐसा ही मामला सोलन के अन्हेच में आया जहाँ एक परिवार पड़ोस में मौत का बहाना बना कर सोलन पहुंच गया |  बताया जा रहा है कि सोलन में  अशोक बन्सल पुत्र  व अपनी पत्नी चन्द्रकांता के साथ   विसलिंग पाईन अन्हेच  में  स्थित  फलैट में रह रहा था  |  जिन्हें नियमानुसार अपने घरों में कवारंटीन  होना चाहिए था लेकिन यह सड़कों पर टहल रहे थे | जिस पर आंगन बाड़ी कार्यकर्ता ने इस परिवार की पुलिस में शिकायत की और बताया कि किस तरह से यह नियमों की अवहेलना कर रहे है | पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और छानबीन की तो पास का सच सामने आते देर नहीं लगी | पुलिस के अनुसार इस परिवार के पास मात्र एक दिन का पास था और जिस पर कारण मौत लिखा था | लेकिन वहां आस पास पता किया तो किसी की भी मौत नहीं हुई है | जिसके चलते पुलिस ने इनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है |