सोलन में इस बार शूलिनी मेला आयोजित नहीं होगा और न ही माता शूलिनी की शोभा यात्रा निकलेगी यह जानकारी सोलन के उपायुक्त के सी चमन ने प्रेस वार्ता के दौरान की | उन्होंने बताया कि कल्याणों और मन्दिर के पुजारी से उनकी गहन चर्चा हुई है जिसमे उन्होंने इस बात पर सहमती जताई है कि माता शूलिनी मेले पर जो परम्पराएं निभाई जाती रही है उसे वह उसी स्तर पर निभाएंगे लेकिन माता शूलिनी की शोभा यात्रा का आयोजन नहीं हो पाएगा | उन्होंने कहा कि विश्व को कोरोना महामारी ने घेरा हुआ है और जो नियम बनाए गए है उसके तहत किसी भी तरह का समाहरोह आयोजित नहीं किया जा सकता है उन्होंने बताया कि शोभा यात्रा को इस लिए रद्द किया गया है क्योंकि भीड़ में कोई भी व्यक्ति कोरोना संक्रमित निकल सकता है जिस से संक्रमन फैलने का अंदेशा बना रहेगा इस लिए एहतियातन परम्परागत शोभा यात्रा को रद्द कर दिया गया है |
अधिक जानकारी देते हुए उपायुक्त सोलन के सी चमन ने बताया कि इस बार माता की शोभा यात्रा नहीं निकल पाएगी क्योंकि कोरोना संक्रमन का खतरा अभी कम नहीं हुआ है और जिला प्रशासन किसी भी तरह का जोखिम नहीं उठा सकता है | उन्होंने कहा कि कल्याणों और मन्दिर के पुजारी ने इस बारे में अपनी सहमती दे दी है | उन्होंने बताया कि मेले के दौरान जो धार्मिक अनुष्ठान होते थे वह परम्पराओं के साथ निभाएं जाएंगे जिसमे कल्याणे और मन्दिर के पुजारी हिस्सा लेंगे उन्होंने बताया कि इस बार इस धार्मिक अनुष्ठान का सारा कार्यक्रम सोशल मीडिया के माध्यम से लाईव दिखाया जाएगा साथ में माता की पूजा अर्चना आज से लाईव दिखाई जाएगी | उन्होंने बताया कि अगर कोई भी व्यक्ति इस पावन अवसर पर दान देना चाहता है तो वह माता के अकाउंट में ऑनलाइन दे पाएगा | उन्होंने कहा कि मेले के दिनों में किसी भी तरह के प्रशाद और भंडारे पर रोक लगा दी गई है जो भी व्यक्ति एसा करते पाया जाता है उस पर सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी |