शिमला हिमाचल प्रदेश में गर्मी का प्रकोप अब दिन-प्रतिदिन बढऩे लगा है। रविवार को प्रदेश में सीजन का सबसे गर्म दिन रहा। प्रदेश के ऊना जिला का तापमान 33.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि हमीरपुर और बिलासपुर जिला में भी तापमान 30 डिग्री को पार गया है। हमीरपुर में 30.6 और बिलासपुर में 31.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। वहीं राजधानी शिमला में रविवार को तापमान में काफी ज्यादा बढ़ोतरी देखी गई। अभी तक जहां सर्दी से बचने के लिए लोगों को दिन में भी गर्म कपड़ों का सहारा लेना पड़़ रहा था, तो वहीं लोग गर्मी से बचने के उपाय ढूंढ रहे हैं।
अधिकतम तापमान
शिमला 22.1, सुंदरनगर, भुंतर 27.4, कल्पा 17.1 , धर्मशाला 27, नाहन 26.8, केलांग 6.5, पालमपुर 24.2, सोलन 27.8, मनाली 22, कांगड़ा 27.2, मंडी 29.2, चंबा 26.8, कुफरी 15.5 और जुब्बड़हट्टी 24.4 डिग्री सेल्सियस
न्यूनतम तापमान
शिमला 11.4, सुंदरनगर 8.6, भुंतर 7.9, कल्पा 2.4 , धर्मशाला 13.2, ऊना 13.3, नाहन 16.8, केलांग -5.1, पालमपुर 10.5, सोलन 7.9, मनाली 5.4, कांगड़ा 11.9, मंडी 10.1, बिलासपुर 12, हमीरपुर 12.2, चंबा 9.2, कुफरी 8.7
प्रदेश में 17 मार्च तक साफ रहेगा मौसम
राज्य भर में 17 मार्च तक मौसम के साफ रहने के आसार हैं। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार लगभग एक सप्ताह तक प्रदेश के किसी भी क्षेत्र में बारिश व बर्फबारी नहीं होगी। ऐसे में आने वाले दिनों में प्रदेश में अच्छी धूप खिलने के आसार हैं। मौसम खुलने के कारण प्रदेश में तपिश अब धीरे-धीरे बढऩे लगी है।