राष्ट्रीय स्वात फेडरेशन कप में छाए हिमाचल स्वात फ्रेंच किक बॉक्सिंग के खिलाड़ी, झटके 7 पदक

 डीसी कुल्लू का फेसबुक ऑफिशियल पेज हैक हो गया है। जिसमें हैकर द्वारा अश्लील वीडियो अपलोड की गई है।

जानकारी के अनुसार डीसी कुल्लू का फेसबुक पर बना ऑफिशियल पेज सोमवार सुबह किसी हैकर द्वारा क्लोन तैयार करके सेट किया गया है। इस पेज पर 5 अश्लील वीडियो अपलोड किए गए हैं। लिहाजा, डीसी कुल्लू के सोशल मीडिया पेज पर इस तरह की आपत्तिजनक वीडियो होने के कारण लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं। उधर, प्रशासन ने इस पेज को ब्लॉक कर दिया है।

पहले भी हो चुके हैं अकाउंट हैक

गौरतलब है कि इससे पहले भी कुल्लू के कई नेताओं और अधिकारियों के अकाउंट हैक हो चुके हैं। डीसी कुल्लू आशुतोष गर्ग का कहना है कि फ़िलहाल इस पेज़ को ब्लॉक किया गया है। अतः आप सभी फेसबुक को इसकी रिपोर्ट करें।