राष्ट्रीय कबड्डी प्रतियोगिता में हिमाचल की टीम ने जीता गोल्ड

राष्ट्रीय कबड्डी प्रतियोगिता में हिमाचल की टीम ने जीता गोल्ड

राष्ट्रीय कबड्डी प्रतियोगिता में हिमाचल की टीम ने जीता गोल्ड पहली बार जीता गोल्ड इससे पहले राष्ट्रीय प्रतियोगिता में सिल्वर और ब्रॉन्ज मेडल था हिमाचल के नाम

विजेता बनने के बाद पूरी टीम कप्तान कविता ठाकुर के सहित पहुंची माता श्री नैना देवी के दरबार और माता श्री नैना देवी के दर्शन किए नवरात्र पूजन किया मंदिर न्यास की तरफ से पूरी टीम को माता की चुनरी देकर सम्मानित किया गया
हिमाचल कबड्डी एसोसिएशन के महासचिव कृष्ण लाल कहा कि इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में देश की आठ प्रमुख टीमों ने भाग लिया जिसमें हरियाणा को एक प्वाइंट से हराकर हिमाचल प्रदेश फाइनल में पहुंचा और फाइनल के मुकाबले में महाराष्ट्र को चार प्वाइंट हराकर खिताब पर कब्जा किया और गोल्ड मेडल जीता और इसके बाद पूरी टीम माता श्री नैना देवी का आशीर्वाद लेने के लिए श्री नैना देवी पहुंची है माता की पूजा अर्चना की और नवरात्र पूजन भी किया
टीम के कप्तान कविता ठाकुर ने कहा कि यह पूरी टीम की मेहनत और लगन से ही संभव हो पाया है उन्होंने कहा कि पहली बार हिमाचल में राष्ट्रीय कबड्डी प्रतियोगिता में गोल्ड जीता है उन्होंने कहा कि इसके लिए कोच सहित और अन्य सभी खिलाड़ी बधाई के पात्र हैं